
पटना । महाराष्ट्र (Maharashtra) में गैर-मराठी भाषियों (Non-Marathi) पर हो रहे विवाद (Controversy) पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh) ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन सिंह ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को दो-टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे उनकी जान चली जाए, वे ‘शहीद’ हो जाएं, लेकिन मराठी नहीं बोलेंगे। भले ही उन्हें मराठी नहीं आती, लेकिन वह मुंबई में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में उन्हें हिंदी बोलने का हर जगह अधिकार है।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र में भाषा को लेकर चल रहे विवाद की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, “मुझे मराठी नहीं आती है। मेरा बंगाल में जन्म हुआ, मुझे बांग्ला भी नहीं आती है। मुझे लगता है कि मैं बांग्ला भाषा नहीं सीख पाऊंगा, इसलिए नहीं बोलता हूं। मुझे हिंदी बोलने का अधिकार है। महाराष्ट्र में रहते हैं, वहां काम करते हैं तो मराठी आनी ही चाहिए, यह कौनसी बात है। यह तो अहंकार और घमंड वाली बात है।”
महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदी भाषियों पर हो रहे हमलों को पवन सिंह ने अन्याय और गलत करार दिया। उन्होंने कहा, “ मैं काम करने मुंबई जाऊंगा, राज ठाकरे क्या करेंगे जान से मार देंगे? मरने से डर नहीं लगता है। ऐसे मामले में अगर आदमी मारा जाएगा तो शहीद हो जाएगा। मराठी नहीं आती है, नहीं बोलता हूं, चाहे मुझे जान से मार दो।”
महाराष्ट्र में रहने वाले बिहार, यूपी समेत अन्य राज्यों के लोगों को सलाह देते हुए भोजपुरी स्टार ने कहा कि वह अपना काम करते रहें। बिना हार माने अपना संघर्ष जारी रखें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved