img-fluid

पवन सिंह की गलती नहीं ये BJP नेताओं की साजिश, उन्हें पैसे देकर लड़ाया; पूर्व मंत्री आरके सिंह का आरोप

February 21, 2025

नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह आरके सिंह(Former Union Minister RK Singh) लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Elections 2024) में मिली हार का गम भुला (forget the sorrow of defeat)नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले आरके सिंह के बयान से एनडीए के विरोधी दलों को सियासी मसाला मिल गया है। उन्होंने अपनी हार का कारण भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं की साजिश बताया है। आर के सिंह को भाकपा माले के सुदामा प्रसाद ने हराया था।

सीमावर्ती काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर प्रचार के दौरान अक्सर निशाना साधने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह आरके सिंह ने पहली बार कहा है कि चुनाव लड़ना पवन सिंह की गलती नहीं थी। उनके चुनाव लड़ने के पीछे भाजपा की गलती थी। पार्टी ने कहा-हम आपको टिकट देंगे। आसनसोल से दे भी दिया। हल्ला मचने पर ड्रॉप करा दिया और कहा कि और जगह से देंगे पर कहीं से टिकट नहीं दिया। पवन जी खड़े हो गये। उन्होंने आरोप लगाया कि वे ऐसे खड़े नहीं हुए, उन्हें हमारी पार्टी के ही कुछ नेताओं ने पैसे देकर खड़ा कराया। हमने पार्टी के एक शीर्ष नेता से यह बात कही है कि वहां किसी वरीय नेता को भेज जांच करवा लीजिए। साजिश के तहत उन्हें चुनाव लड़वाया गया।

अपनी लोकप्रियता से जीत रहा निर्दलीय

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार में बीजेपी के कुछ नेताओं का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी के कुछ नेताओं ने पैसे देकर चुनाव लड़ाया जिससे एनडीए का वोट बिखर गया। सिंह को आरा में सीपीआई माले… pic.twitter.com/kHvA0GWiKH

बता दें कि आरके सिंह लोकसभा चुनाव में हारने के बाद वेसमय-समय पर हार की वजहों पर बयान देते रहे हैं। पूर्व में भोजपुर जिले के कुछ नेताओं पर भी चुनाव हराने का आरोप लगाया था। भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सिन्हा में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में दिये गये ताजा बयान में उन्होंने ये सारे आरोप लगाये हैं।

ईमानदार व चरित्रवान लोगों की अपनी पार्टी बनाना चाहते थे

आरके सिंह ने यहां तक कहा कि वे पढ़े-लिखे, ईमानदार व चरित्रवान लोगों की अपनी पार्टी बनाना चाहते थे। मेरी सोच थी कि ऐसी पार्टी हो, जो बिना जात-पात के हो। मेरे बारे में यह जानने के चलते पहले नीतीश जी ने मुझे पकड़ा कि यह ठीक-ठाक आदमी है और फिर मुझे भाजपा ने बुलाया। मुझे लगा कि भाजपा ईमानदार व चरित्रवान पार्टी है तो मैं शामिल हो गया।

आरके सिंह ने भाजपा के विजन 2047 के तहत भारत को महाशक्ति व विकसित बनाये जाने के संकल्प पर भी टिप्पणी की। कहा कि जब तक लोग जात-पात पर वोट करेंगे, भारत महाशक्ति कैसे बनेगा? विकास नहीं हो सकता। केवल बोलने से महाशक्ति नहीं बन सकते। देश को चरित्रवान बनाना होगा। बच्चों का स्कूलों में ही चरित्र का निर्माण करना होगा। चुनाव में कुशवाहा यह नहीं सोचे कि हम क्या कर रहे हैं। काराकाट में हल्ला हुआ कि राजपूत वोट नहीं कर रहे, तो यहां वोट नहीं दिये। अब आरा का विकास होगा क्या? उन लोगों की वे (मौजूदा सांसद) सुनेंगे क्या?

इसी तरह बक्सर में हल्ला हुआ कि वहां राजपूत सुधाकर सिंह को वोट कर रहे हैं। राजपूत वोट करते, तो सुधाकर सिंह राजपूत बहुल दिनारा में हारते क्या? लेकन, यह सुन ब्राह्मण भी इधर-उधर हो गये। उन्होंने राजद और भाकपा माले के पुराने नारों का जिक्र करते हुए कहा इसके बाद भी इन समाज के लोगों ने राजद-माले को वोट दे दिया।

Share:

  • EV charging stations: EV चार्जिंग स्टेशन बनाने में यूपी-दिल्ली टॉप-4 राज्यों में शामिल, पहले पर कौन?

    Fri Feb 21 , 2025
    नई दिल्ली । देश में इलेक्ट्रिक (Electric in the country)वाहनों की संख्या तेजी (The number of vehicles is increasing)से बढ़ रही है। आने वाले वर्षों के अंदर इसमें और अधिक वृद्धि (More growth)देखने को मिलेगी। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर चार्जिंग से जुड़ी सुविधा को बेहतर करने में जुटी हैं। इसी कड़ी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved