img-fluid

पवन सिंह BJP में हैं और रहेंगे, उपेंद्र कुशवाहा ने उनको आशीर्वाद दिया, बिहार चुनाव से पहले विनोद तावड़े का बयान

September 30, 2025

पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को लेकर बिहार बीजेपी (BJP) प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने बड़ा दावा किया है। विनोद तावड़े ने पवन सिंह और आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 9Upendra Kushwaha) की मुलाकात पर बयान दिया और कहा, “पवन सिंह बीजेपी में हैं और बीजेपी में रहेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने उनको आशीर्वाद दिया है और आने वाले चुनाव में एनडीए के लिए पवन सिंह सक्रियता से काम करेंगे, वो भी बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर।”

दिल्ली में बीजेपी के सीनियर नेता विनोद तावड़े, भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ उपेन्द्र कुशवाहा के घर पहुंचे थे। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से ही उपेंद्र कुशवाहा की हार हो गई थी।


इस दौरान राजपूत वोट उपेंद्र कुशवाहा को नहीं मिला था। इसका असर आसपास की कई सीटों पर भी हुआ था। काराकाट मे राजपूतों के साथ नहीं देने की प्रतिक्रिया में आसपास की दूसरी सीटों पर कुशवाहा वोटरों ने NDA के उम्मीदवारों से दूरी बना ली थी। इस वजह से बीजेपी को शाहाबाद और आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा, पवन सिंह और विनोद तावड़े की मुलाकात से बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। पवन सिंह राजनीतिक दलों के लिए क्यों अहम हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, जिसका फायदा उस पार्टी को मिलेगा, जिसके लिए वह प्रचार करेंगे।

Share:

  • पहलगाम आतंकी में नाम देकर 70 लाख रुपए ठगे, आदित्य बिड़ला ग्रुप के पूर्व एमडी से फ्रॉड

    Tue Sep 30 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक बड़ा साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के पूर्व प्रबंध निदेशक (Managing Director), 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के नाम पर धमकाकर 70 लाख रुपए ठग लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved