img-fluid

पवन सिंह बीच इवेंट छूने लगे को-स्टार की कमर, भड़के यूजर्स

August 30, 2025

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri movies) के स्टार पवन सिंह (Pawan singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह कोई गाना या फिल्म नहीं बल्कि उनका वायरल वीडियो है. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों ने सफेद रंग का आउटफिट पहन रखा था और स्टेज पर एक इवेंट में मौजूद थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजलि माइक पर कुछ कह रही होती हैं, वहीं पवन सिंह उनके पास खड़े थे. अचानक पवन अंजलि की कमर पर हाथ रखते हैं और कहते हैं कि, “कुछ लगा है यहां, थोड़ा हाथ हटाओ”.

इस पर अंजलि पहले हंसकर मना करती हैं और कहती हैं, “नहीं-नहीं, हटाओ न”. हालांकि उनके चेहरे से झलक रहा था कि वह असहज महसूस कर रही हैं. बाद में पवन सिंह गौर से देखते हैं लेकिन वहां कुछ नहीं मिलता. जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर पहुंचा, लोग जमकर रिएक्ट करने लगे. कई यूजर्स ने पवन सिंह की हरकत को बेहद गलत बताया. किसी ने लिखा कि, “स्टार होने का मतलब ये नहीं कि आप किसी को यूं पब्लिकली छू लें”. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, “हीरोइन साफ तौर पर अनकंफर्टेबल दिख रही थीं, लेकिन पवन ने मजाक जारी रखा”.



इस वीडियो पर पवन सिंह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कई लोगों ने उन्हें ‘चीप’ तक कह दिया और बोला कि फैंस आपको आइडल मानते हैं, ऐसे में ऐसी हरकतें बिल्कुल शोभा नहीं देतीं. हालांकि अभी तक पवन सिंह की तरफ से इस विवाद पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन ये साफ है कि इस वीडियो ने उन्हें एक बार फिर विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है.

Share:

  • अंगदान में भारतीय पुरुषों की कम भागीदारी, महिलाओं ने निभाई अहम भूमिका

    Sat Aug 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । दुनिया छोड़ने वाले एक व्यक्ति का शरीर नौ लोगों तक को जीवनदान(boon of life) दे सकता है.फिर भी इस समय भारत में 10 लाख में कोई एक ही इंसान करता है अंगदान। उनमें भी पुरुष अंगदान (Male organ donation)करने के मामले में महिलाओं(women in the case) से काफी पीछे हैं.उत्तर प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved