मुंबई। भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri movies) के स्टार पवन सिंह (Pawan singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह कोई गाना या फिल्म नहीं बल्कि उनका वायरल वीडियो है. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों ने सफेद रंग का आउटफिट पहन रखा था और स्टेज पर एक इवेंट में मौजूद थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजलि माइक पर कुछ कह रही होती हैं, वहीं पवन सिंह उनके पास खड़े थे. अचानक पवन अंजलि की कमर पर हाथ रखते हैं और कहते हैं कि, “कुछ लगा है यहां, थोड़ा हाथ हटाओ”.
इस पर अंजलि पहले हंसकर मना करती हैं और कहती हैं, “नहीं-नहीं, हटाओ न”. हालांकि उनके चेहरे से झलक रहा था कि वह असहज महसूस कर रही हैं. बाद में पवन सिंह गौर से देखते हैं लेकिन वहां कुछ नहीं मिलता. जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर पहुंचा, लोग जमकर रिएक्ट करने लगे. कई यूजर्स ने पवन सिंह की हरकत को बेहद गलत बताया. किसी ने लिखा कि, “स्टार होने का मतलब ये नहीं कि आप किसी को यूं पब्लिकली छू लें”. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, “हीरोइन साफ तौर पर अनकंफर्टेबल दिख रही थीं, लेकिन पवन ने मजाक जारी रखा”.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved