
गाजीपुर: लालच बुरी बला है… लोग कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अपनी कमाई को लालच (Greed) में फंसकर गंवा बैठते हैं. फिर इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ता है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां 500 से ज्यादा लोगों ने फर्जी वेबसाइट (Fake Website) के चक्कर में पड़कर एक करोड़ (Ten Million) से ज्यादा रुपये गंवा दिए. यह वेबसाइट स्टार लिंक के नाम से चल रही थी. गाजीपुर, मऊ समेत कई जिलों के लोग इस लिंक के जरिए ग्रुप में जुड़कर एक हफ्ते में मालामाल होना चाहते थे और ठगी का शिकार हो गए.
इस ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि इसमें 1000 रुपये निवेश करने पर कंपनी एक हफ्ते में 1500 रुपये देने का लालच देती थी और इसके बाद 2000 जमा करने पर हफ्ते में 7000 से 8000 रुपए देने का वादा किया था. इसके लालच में फंस कर लोगों ने दो-दो लाख रुपए तक निवेश कर डाले. अचानक से कंपनी की वेबसाइट कुछ दिन पहले बंद कर दी गई. इसके बाद वेबसाइट में पैसा लगाने वाले सभी लोग परेशान हो गए, लेकिन कोई भी खुलकर बताने को तैयार नहीं है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी की, जिसके बाद ये मामला सामने आ पाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved