img-fluid

पेटीएम के फाउंडर बोले-अच्छी जिंदगी के लिए 2 लाख काफी हैं; कपिल बोले- बाकी हमें दे दीजिए

August 22, 2025

मुंबई। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (Paytm founder Vijay Shekhar Sharma) हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show)’ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। बातचीत के दौरान विजय शेखर शर्मा ने कहा कि एक सुकून भरी और अच्छी जिंदगी के लिए 2 लाख रुपये महीना काफी हैं। इस पर कपिल ने मजेदार जवाब दिया।

कपिल शर्मा का रिएक्शन
सामने आए प्रोमो में कपिल शर्मा ने विजय शेखर शर्मा से एक गंभीर सवाल पूछा, “विजय भाई, आपके हिसाब से एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए कितने पैसे चाहिए?” पेटीएम के संस्थापक ने शांति से जवाब दिया, “1-2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं।” कपिल ने तुरंत कहा, “आप इतना पैसा अपने पास रख लीजिए और बाकी पैसा पेटीएम के जरिए हमें भेज दीजिए?”



‘ओयो’ को बोला ‘यो यो’
फिर रितेश अग्रवाल ने ओयो के शुरुआती दिनों का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, “जब मैंने पहली बार होटल बिजनेसमैन से संपर्क किया था तब लोग ओयो का उच्चारण भी नहीं कर पा रहे थे। उनमें से एक, उनका नाम राजेश है, वह ‘योयो’ ही कहते हैं।” इस पर कपिल ने कहा, “सावधान, कहीं हनी सिंह अपना हिस्सा न मांग लें!”

अर्जना पूरन सिंह की आवाज
इस बीच, अमन गुप्ता ने अर्चना पूरन सिंह को BOAT के रिसर्च एंड डेवलपमेंट में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। अमन ने कहा, “अर्चना जी, आपकी हंसी हमारे कारखाने में नॉइस कैंसेलेशन टेस्ट में काम आती है।” बता दें, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का ये वाला एपिसोड शनिवार के दिन नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होने वाला है।

Share:

  • बच्चे समलैंगिक हो जाएं तो कैसा लगेगा? भारतीयों ने क्या बताया, कई देशों का हुआ सर्वे

    Fri Aug 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । थाइलैंड(Thailand) में इसी साल समलैंगिक संबंधों(homosexual relationships) को मंजूरी(Approval) मिल गई है। इसके अलावा भारत में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी(Category of offence) से हटा दिया है, लेकिन शादी को परमिशन देने को लेकर बहस जारी है। भले ही भारत में समलैंगिक संबंध अपराध के दायरे से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved