
नई दिल्ली । पंजाब किंग्स (Punjab Kings)वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) IPL 2025 का पहला क्वालीफायर आज चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम(Mullanpur Stadium) में खेला जाना है। इस मैच के जरिए हमें आईपीएल 2025 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिलेगी। वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। पंजाब और बेंगलुरु के लिए यह सीजन काफी शानदार रहा है। दोनों ही टीमों ने 9-9 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश किया। पंजाब बस बेहतर नेट रन रेट के चलते पहले तो आरसीबी दूसरे पायदान पर रही। आज भी दोनों टीमों के भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। आईए एक नजर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर डालते हैं-
हेड टू हेड में पंजाब 18-17 से आरसीबी से आगे
IPL के इतिहास में जब भी यह दोनों टीमें आपस में भिड़ी है, फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। यही वजह है कि हेड टू हेड के मामले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। आईपीएल में पंजाब और बेंगलुरु की भिड़ंत कुल 35 बार हुई है जिसमें पंजाब ने 18 मैच जीतकर मामूली बढ़त बनाई हुई है, वहीं आरसीबी के हाथ 17 जीत लगी है। हालांकि पिछले 5 मैचों में बेंगलुरु ने 4 बार पंजाब को धूल चटाई है।
PBKS vs RCB का इस सीजन क्या रहा रिकॉर्ड
IPL 2025 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का लीग स्टेज में दो बार आमना सामना हुआ। पहली बार PBKS ने RCB को चिन्नास्वामी में जाकर बारिश से प्रभावित मुकाबले में 5 विकेट से रौंदा। इसके बाद बेंगलुरु की टीम पंजाब आई, यहां आरसीबी ने पंजाब को 7 विकेट से हराकर हिसाब चुकता किया। आज दोनों टीमों के पास बढ़त बनाने का मौका होगा, ऐसे में फैंस को कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
PBKS vs RCB स्क्वॉड
पंजाब किंग्स टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन। मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, टिम सीफर्ट, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, स्वप्निल सिंह, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, टिम डेविड, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved