
इस्लामाबाद। न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) का दौरा रद्द होने से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने जमकर बयानबाजी की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड pakistan cricket board (PCB) के चेयरमैन और पूर्व कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) भी अपने बयानों से सुर्खियों में आ गए थे. अब रमीज राजा(Ramiz Raja) एक और बयान चर्चा में है, जो उन्होंने भारत (India) को लेकर दिया है. PCB चीफ ने अंतर-प्रांतीय को-ऑर्डिनेशन पर सीनेट की स्थायी समिति के साथ बैठक में कुछ ऐसा कहा है जिसे पचाना पाकिस्तानियों के लिए मुश्किल होगा, लेकिन यही सच्चाई है.
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि पीसीबी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की फंडिंग से ज्यादा आत्मनिर्भर होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पचास प्रतिशत आईसीसी की फंडिंग से चलता है. वहीं, आईसीसी को 90 प्रतिशत फंडिंग भारत से आती है. मुझे डर है कि अगर भारत आईसीसी को फंडिंग करना बंद कर देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से खत्म हो सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved