img-fluid

PCB की दोहरी फजीहत, पाकिस्तानी हठ पर ICC सख्त; कहा- पायक्रॉफ्ट बेदाग

September 18, 2025

दुबई। एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को दुबई (Dubai) में बड़ा ड्रामा देखने को मिला जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने होटल से मैदान पर जाने से इंकार कर दिया। इस कारण पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला ग्रुप-ए का अहम मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। आईसीसी (ICC) ने इस पूरे विवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करारा जवाब दिया और साफ किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Match Referee Andy Pycroft) ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

पूरा मामला रविवार को खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान शुरू हुआ। टॉस के समय भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से न तो हैंडशेक किया और न ही टीम शीट का आदान-प्रदान। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने सलमान अली आगा को हैंडशेक से बचने के लिए कहा था। साथ ही दोनों कप्तानों को टीम शीट न देने का निर्देश भी दिया था।


बुधवार को जब पाकिस्तान टीम ग्रोसवेनर होटल से निकलने से इनकार कर बैठी तो मामला और बिगड़ गया। आईसीसी ने पीसीबी की दूसरी शिकायत भी खारिज कर दी, जिसके बाद डेडलॉक की स्थिति पैदा हो गई। इस कारण मैच आठ बजे के बजाय रात नौ बजे से शुरू हुआ। मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन बाद में उन्हें सुरक्षा घेरे में आईसीसी मुख्यालय ले जाया गया।

सूत्रों के मुताबिक आईसीसी ने पीसीबी को लिखित जवाब में छह बिंदुओं में अपनी सफाई दी। पत्र में कहा गया, ‘आईसीसी की जांच पीसीबी की रिपोर्ट में दी गई जानकारी के आधार पर की गई। हमने रिपोर्ट को गंभीरता से लिया, लेकिन इसके साथ कोई दस्तावेजी सबूत या टीम के खिलाड़ियों के बयान नहीं लगाए गए।’ आईसीसी ने स्पष्ट किया कि पीसीबी को खिलाड़ियों के बयान देने का पूरा मौका मिला था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

दूसरे बिंदु में आईसीसी ने लिखा कि मैच रेफरी के खिलाफ ‘कोई केस नहीं बनता।’ तीसरे बिंदु में कहा गया, ‘मैच रेफरी के कदम एसीसी वेन्यू मैनेजर के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप थे। टॉस से कुछ मिनट पहले ही उन्हें यह जानकारी मिली थी, ऐसे में उनके पास और कोई विकल्प नहीं था।’ आईसीसी ने यह भी कहा कि पायक्रॉफ्ट का मकसद सिर्फ ‘टॉस की गरिमा बनाए रखना और किसी संभावित शर्मिंदगी से बचाना’ था।

Share:

  • अमेरिका को इस देश ने दिया जोर का झटका, हथियारों की खरीद पर रोक

    Thu Sep 18 , 2025
    वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति इस समय टैरिफ-टैरिफ (Tariff-tariff) का खेल खेल रहे हैं। वे आए दिन टैरिफ बढ़ाने की धमकी देते रहते हैं। टैरिफ युद्ध के बीच कोलंबिया ने अमेरिका (Colombia – America) को करारा झटका दिया है। कोलंबिया ने अपने सबसे बड़े सैन्य साझेदार अमेरिका से हथियारों की खरीद को रोक दिया है। आंतरिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved