img-fluid

पीसीबी के वित्तीय अधिकारी नियुक्त हुए जावेद मुर्तजा

July 31, 2020

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जावेद मुर्तजा को अपना वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है।

मुर्तजा इससे पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वे अमेरिका के वर्जिनिया में पब्लिक अकाउंटेंट के तौर भी कार्य कर चुके हैं।

मुर्तजा की नियुक्ति पर पीबीसी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा, ”उनके पास इस क्षेत्र में काम करने का लगभग 30 साल से भी अधिक का अनुभव है। ऐसे में उनका यह अनुभव पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वित्तिय लेखा जोखा में मददगार साबित हो सकती है।”

उन्होंने कहा, ”मैं मुर्तजा का पीसीबी में स्वागत करता हूं। उनका अनुभव उन्हें यहां तक ले आया। मुझे पूरा भरोसा है कि वह पीसीबी के लिए बेहतरी के लिए काम करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि पिछले महीनों में पीसीबी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल चुके हैं। मुर्तजा की नियुक्ति भी इसी बदलाव का एक हिस्सा है। इससे पहले पीसीबी में कई बड़े अधिकाड़ियों की छुट्टी हुई थी जो लंबे समय से अपने पद पर बने हुए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आकाश चोपड़ा ने चुनी वर्तमान की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी

    Fri Jul 31 , 2020
    नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी के बारे में बात की है। वर्तमान परिदृश्य में, चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल की जोड़ी को वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी चुना। चोपड़ा ने अपने यूट्यूब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved