img-fluid

PCB ने मोहम्मद रिजवान से छीनी ODI कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को बनाया टीम का नया लीडर

October 21, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(Pakistan Cricket Board) यानी पीसीबी ने सोमवार 20 अक्टूबर को एक बड़ा ऐलान किया। पीसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज(wicketkeeper batsman) मोहम्मद रिजवान(Mohammad Rizwan) को कप्तानी से हटा दिया है। रिजवान से कप्तानी छीनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को सौंप दी है, जो पहले टी20 टीम के कप्तान रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शाहीन अफरीदी वनडे कप्तानी संभालेंगे। इस तरह तीन फॉर्मेट में अब पाकिस्तान के 3 अलग-अलग कप्तान होंगे। टेस्ट में शान मसूद, टी20 में सलमान अली आगा और वनडे में शाहीन अफरीदी कप्तानी संभाले नजर आएंगे।


रिजवान कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, क्योंकि उनके कार्यकाल में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा और टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था और पाकिस्तान को घर पर न्यूजीलैंड से ट्राई सीरीज के फाइनल में हार मिली थी। वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनको वनडे टीम की कप्तानी मिली थी।

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज भी जीती थी। अक्टूबर 2024 में कप्तानी संभालने वाले रिजवान का प्रदर्शन भी कप्तान बनने के बाद अच्छा था। हालांकि, चीफ सिलेक्टर आकिब जावेद और हेड कोच माइक हेसन को लगता है कि अब रिजवान से आगे देखने का समय आ गया है। पिंडी टेस्ट के पहले दिन नए वनडे कप्तान की घोषणा की गई। हालांकि, पीसीबी ने इसका खुलासा नहीं किया है कि रिजवान को क्यों कप्तानी से हटाया गया है।

पीसीबी की प्रेस रिलीज में मोहम्मद रिजवान का कोई जिक्र नहीं है, सिर्फ शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाए जाने की बात कही गई है। पीसीबी ने अपनी रिलीज में कहा, “चयन समिति की बैठक में, जिसमें पाकिस्तान के सीमित ओवरों के मुख्य कोच माइक हेसन भी शामिल थे, यह निर्णय लिया गया कि शाहीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करेंगे।” शाहीन को एक टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, जिसमें पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 1-4 से हार मिली थी।

Share:

  • Bigg Boss 19: इस खास मकसद से मेकर्स ने मालती को बुलाया शो में, सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड

    Tue Oct 21 , 2025
    मुंबई। सलमान खान होस्टेड शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का घर अब पूरी तरह से जंग का मैदान बन चुका है। शो में कंटेस्टेंट्स लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कब कौन किसका दोस्त बन जाए और कब कौन दुश्मन ये कह पाना बेहद मुश्किल है। वहीं, शो (Sho) में जब से मालती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved