img-fluid

पीसीबी को बड़ा झटका… PSL से हटे टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन

November 26, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League.) यानी PSL की टीम मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans.) के बागी और अलग सोच वाले मालिक अली खान तरीन (Ali Khan Tareen) ने इस लीग से हटने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और PSL अधिकारियों के साथ अपनी लंबे समय से चल रही लड़ाई अली खान तरीन ने खत्म कर दी है, क्योंकि वे लीग से हट गए हैं। उन्होंने फैंस को एक मैसेज में ‘अलविदा’ लिखा है, क्योंकि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पीएसएल के अधिकारियों से नाखुश थे। बोर्ड ने उन पर ऐक्शन भी लिया था।


उन्होंने फैंस को एक भावुक विदाई नोट में सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे पता है कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आता और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं हमेशा ईमानदार रहा हूं और मैंने हमेशा अपने मन की बात कही है। मैंने कभी सेफ खेलना या बस साथ देना नहीं सीखा। मैं ऐसा बिल्कुल नहीं हूं और अगर बने रहने का मतलब उन उसूलों से समझौता करना है तो मेरे पास सिर्फ एक ही रास्ता है। मैं इस टीम को अपने पैरों पर खड़े होकर खोना पसंद करूंगा, बजाय इसके कि इसे घुटनों के बल पर चलाऊं। इसलिए यह गुडबाय है।”

तरीन हमेशा PSL और PCB लीडरशिप के साथ झगड़े में रहते थे, अक्सर मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर उनकी पॉलिसी का मजाक उड़ाते थे। जब PCB ने उन्हें पब्लिक में माफी मांगने के लिए शो-कॉज नोटिस दिया, तो उन्होंने उसे खुलेआम फाड़कर बड़ा तमाशा बना दिया, जिससे PCB की अथॉरिटी पर और भी सवाल उठे। जब फ्रेंचाइजी के रिन्यूअल का समय आया, तो PCB ने उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया और न ही फ्रेंचाइजी के साथ कोई चीज शेयर की। इससे तरीन नाखुश थे।

क्रिकबज को एक सूत्र ने बताया, “क्योंकि फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट को न तो सस्पेंड किया गया था और न ही खत्म किया गया था, इसलिए मुल्तान सुल्तांस एक कंप्लायंट फ्रेंचाइज थी। इस बैकग्राउंड में, EY रिपोर्ट्स और फ्रेश ऑफर लेटर शेयर न करके, PCB ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा। साथ ही, EY वैल्यूएशन एक्सरसाइज का खर्च PSL फंड्स से किया गया था और मुल्तान सुल्तांस ने इस एक्सरसाइज में कंट्रीब्यूट किया था।”

12 सितंबर को PSL ने तरीन को नोटिस भेजा था, जिसका जवाब 2 अक्टूबर को दिया गया। इसके बाद से ऐसा लगता है कि PSL मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। तरीन को सब समझ आ गया था। उन्होंने फैंस से फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करने की रिक्वेस्ट की। उन्होंने कहा, “साल दर साल फाइनेंशियल नुकसान के बावजूद, मैंने कभी पीछे हटने के बारे में नहीं सोचा। सुल्तान्स हमेशा मेरे लिए सिर्फ नंबरों से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं और मैं इसे बचाने के लिए हमेशा जितना जरूरी हो, उतना करने को तैयार रहा हूं।”

UAE के शॉन ग्रुप के पास इस फ्रेंचाइजी का शुरुआती मालिकाना हक था। 2018 में उनके हटने के बाद तरीन ने टीम को हर साल 6.3 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा, जिससे मुल्तान सुल्तांस PSL की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन गई। सात साल के समय में तरीन ने PCB को फ्रेंचाइजी फीस के तौर पर लगभग 44 मिलियन डॉलर दिए हैं। एक सोर्स ने कहा, “कुल मिलाकर, उन्होंने PSL में 7.2 बिलियन पाकिस्तानी रुपये इन्वेस्ट किए थे और उन्हें सिर्फ PKR 1.7 बिलियन का रिटर्न मिला।”

मुल्तान सुल्तांस छह टीमों की लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली फ्रेंचाइजी थी, जिसने 2021 का टाइटल जीता और 2022, 2023 और 2024 सीजन में फाइनल में पहुंची। PCB दो नई फ्रेंचाइजी जोड़कर लीग को आठ टीमों तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। उसने घोषणा की है कि टीम का ऑक्शन जनवरी के पहले हफ्ते में होगा, जब वह दो नहीं, बल्कि तीन नए मालिकों की तलाश करेगा।

Share:

  • टी20 विश्व कप 2026: फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना चाहते हैं भारतीय कप्तान

    Wed Nov 26 , 2025
    मुंबई। भारत की टी20 टीम (India’s T20 team) की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उस शानदार टीम का हिस्सा थे, जिसने अहमदाबाद में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शिकस्त से पहले 2023 वनडे विश्व कप में लगातार 10 मैच जीते थे। हालांकि, कुछ ही मैच सूर्या ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved