
नई दिल्ली । यूक्रेन(Ukraine) की राजधानी कीव(Capital Kyiv) शनिवार तड़के एक भीषण रूसी ड्रोन(russian drones) और मिसाइल हमले(Missile strikes) की चपेट(grip) में आ गई। पूरे शहर में धमाकों और मशीनगनों की आवाजें गूंजती रहीं, जिससे हजारों लोगों को सबवे स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी। यह हमला उस समय हुआ जब कुछ ही घंटे पहले रूस और यूक्रेन के बीच बड़ी कैदी अदला-बदली शुरू हुई थी। यह अदला-बदली इस्तांबुल में हुई एक बैठक में तय समझौते का पहला चरण था, हालांकि युद्धविराम को लेकर एक बार फिर कोशिशें विफल रही हैं।
कीव के चार जिलों में मिसाइल और ड्रोन अटैक
कीव की सैन्य प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख तैमूर त्काचेंको ने बताया कि रूसी हमले में कम से कम चार जिलों में मिसाइलों और ड्रोन के टुकड़े गिरे। सोलोमिंस्की जिले में दो जगह आग लग गई और कम से कम छह लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। शहर के मेयर विताली क्लिचको ने हमले से पहले ही चेताया था कि रूस की ओर से 20 से अधिक स्ट्राइक ड्रोन कीव की ओर बढ़ रहे हैं। बाद में उन्होंने बताया कि ओबोलोन जिले में एक रिहायशी इमारत और शॉपिंग मॉल पर ड्रोन के टुकड़े गिरे हैं। राहत और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
1,000 कैदियों की अदला-बदली
शुक्रवार को शुरू हुई कैदी अदला-बदली के पहले चरण में यूक्रेन ने 390 अपने नागरिकों और सैनिकों को वापस लाया। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि सप्ताहांत तक यह अब तक का सबसे बड़ा कैदी आदान-प्रदान होगा। रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी पुष्टि की कि उसे भी उतने ही कैदी यूक्रेन से वापस मिले हैं। यह अदला-बदली बेलारूस की सीमा पर हुई, जहां रूस के कैदियों को इलाज के लिए ले जाया गया। बेलारूस में जब रूसी सैनिक अस्पताल पहुंचे, तो वहां उनके परिजन हाथों में तस्वीरें लिए अपने अपनों को पहचानने की कोशिश कर रहे थे।
युद्ध जारी, शांति अब भी दूर
हालांकि कैदियों की अदला-बदली को तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान ने “विश्वास बहाली की पहल” बताया, लेकिन क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने साफ किया कि अगली शांति वार्ता की जगह को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि जैसे ही कैदी अदला-बदली पूरी होगी, रूस यूक्रेन को एक मसौदा शांति प्रस्ताव सौंपेगा, जिसमें “स्थायी, दीर्घकालिक और समग्र” समझौते की शर्तें होंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved