img-fluid

Pegasus Spyware Case: MP के मंत्री बोले- सरकार ने जासूसी करवाकर कोई गड़बड़ी नहीं की

July 23, 2021

जबलपुर। मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) के कद्दावर नेता और शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chauhan Government) में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने ऑक्सीजन की कमी से देश में एक भी मौत ना होने के केन्द्र सरकार के दावे पर सफाई दी है.

 

जबलपुर पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत तभी साबित हो सकती है, जब संबंधित अस्पताल अपने मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से होने का सर्टिफिकेट दे. मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वो भारत सरकार के प्रवक्ता नहीं हैं, लेकिन ये बात दावे से कह सकते हैं कि देश के किसी राज्य सरकार द्वारा डेटा ना दिए जाने से ऑक्सीजन की कमी से शून्य मौतों का आंकड़ा सरकार ने संसद में पेश किया होगा.


केन्द्र सरकार का बचाव करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि केन्द्र सरकार ने उपलब्ध आकंड़ों पर ही ये दावा किया है. इधर मंत्री गोपाल भार्गव ने पत्रकारों से चर्चा में कई अहम बयान दिए. पेगासिस स्पायवेयर मामले में मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस विरोध करके विपक्ष का धर्म निभा रही है, लेकिन वो दावे से कह सकते हैं कि केन्द्र सरकार ने किसी की भी जासूसी करवाकर कोई गड़बड़ी नहीं की.

जबलपुर को नंबर-1 बनाने का दावा
जबलपुर के प्रभारी मंत्री बनाए गए गोपाल भार्गव ने अगले ढाई सालों के भीतर जबलपुर को प्रदेश के नंबर वन शहर बनाने का दावा किया है. गोपाल भार्गव दो दिनों के दौरे पर बीते गुरुवार की शाम जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होने जबलपुर में विकास की तमाम योजनाओं को भाजपा सरकार के बचे हुए कार्यकाल में पूरा करवाकर शहर के अभूतपूर्व विकास का दावा किया. प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव आज जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में शहर के विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

Share:

  • आतंकी साजिश : जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, पांच किलो आईईडी बरामद

    Fri Jul 23 , 2021
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कनाचक इलाके में पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस ड्रोन के गिरने पर पांच किलो आईईडी भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को भारतीय सीमा के छह किलो मीटर अंदर मारा गया है। बता दें कि सीमा पर बीते कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved