img-fluid

पेंटागन ने कहा, इराक में इस साल खत्म होगा US military mission

November 22, 2021

वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) से सैन्य मिशन समाप्ति के बाद अमेरिका (Afghanistan) ने अब इराक (Iraq) से भी इस साल के अंत तक अमेरिकी सैन्य मिशन (US military mission) को वापस बुलाने का फैसला किया है।

अमेरिका ने एलान किया है कि इस साल के खत्म होने से पहले वह इराक में युद्ध अभियान समाप्त करेगा। पेंटागन ने कहा कि इराक में अमेरिकी सैन्य मिशन साल के अंत से पहले इराकी समकक्ष जुमा इनाद के साथ बैठक के दौरान पूरा हो जाएगा।



पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका जुलाई 2021 के यूएस-इराक रणनीतिक वार्ता के दौरान की गई प्रतिबद्धताओं को बनाए रखेगा, जिसमें साल के अंत तक कोई अमेरिकी सेना युद्ध की भूमिका के साथ नजर नहीं आएगा।’

यह बयान अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ 20 नवंबर को बहरीन के मनामा में वार्षिक संवाद के दौरान इराक के रक्षा मंत्री जुमा इनाद सदुन अल-जबुरी के साथ मुलाकात के बाद दिया गया था।

ऑस्टिन ने कहा कि इराकी सरकार के निमंत्रण पर देश के सुरक्षा बलों का समर्थन करने के लिए अमेरिकी सेना इराक में रहेगी। दोनों पक्षों ने इराक में अमेरिकी सैन्य मिशन के अगले चरण पर भी चर्चा की। जो आईएसआइएस को हराने के अभियान के समर्थन में इराकी सुरक्षा बलों के साथ खुफिया जानकारी साझा करने, सहायता करने और साझा करने पर मिलकर कार्य करेंगे। एजेंसी

Share:

  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने POK को लेकर कही ऐसी बात, सुनते ही डर से कांपने लगेगा पाकिस्तान

    Mon Nov 22 , 2021
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के बाद अब मोदी सरकार के एजेंडे में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) को फिर से हासिल करना है. दिल्ली में रविवार को PoJK के विस्थापितों को समर्पित ‘मीरपुर बालिदान दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने कहा कि जिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved