img-fluid

खजराना की अवैध कॉलोनी में लोग तोड़ रहे अपने मकान

December 17, 2025

सात मकान पूरे और आठ मकान का आंशिक हिस्सा सडक़ की चपेट में

इंदौर। खजराना (Khajrana) क्षेत्र में स्थित एक अवैध कॉलोनी (Illegal colony) में लोग सडक़ को रास्ता देने के लिए अपने मकान (houses) तोडऩे में लगे हुए हैं। इस कॉलोनी के सात मकान पूरे और आठ मकान का हिस्सा सडक़ की चपेट में आ रहा है।


इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान में प्रावधान की गई सडक़ आरई2 का निर्माण किया जा रहा है। इस सडक़ के एलाइनमेंट में खजराना क्षेत्र में पटेल नगर के पास में एक अवैध कॉलोनी के मकान आ रहे हैं। इन मकानों को तोडक़र सडक़ का रास्ता बनाने के लिए सोमवार को नगर निगम के रिमूवल गैंग बुलाई गई थी। इस गैंग के माध्यम से सडक़ के रास्ते में आने वाले मकानों को तोड़ा जाना था। जब यह तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू होने वाली थी, उस समय पर इस कॉलोनी में मकान बनाने वाले लोगों ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से आग्रह किया कि आप तोडफ़ोड़ मत करवाइए, हम अपनी इच्छा से ही अपने निर्माण को तोड़ लेंगे। नागरिकों द्वारा दिलाए गए इस भरोसे पर निगम द्वारा तोडफ़ोड़ की कार्रवाई नहीं करते हुए नागरिकों को 3 दिन का समय अपने मकान खुद तोड़ लेने के लिए दिया गया।

यह तीन दिन की अवधि अब आज पूरी होने जा रही है। इस दौरान इन नागरिकों के द्वारा मजदूर लगाकर मकान तोडऩे का काम करवाया जा रहा है। प्राधिकरण के कार्यकारी मुख्य अभियंता अनिल चुघ ने बताया कि प्राधिकरण के दल द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो यह पाया गया कि जो सात मकान पूरे तोड़े जाना है, उन्हें तोडऩे का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इसके साथ ही जिन आठ मकान में आंशिक हिस्सा तोड़ा जाना है, उनमें भी नागरिकों के द्वारा ही तोडफ़ोड़ का काम तेजी से कराया जा रहा है। जिस स्पीड से काम चल रहा है, उसे देखते हुए यह स्पष्ट है कि कल तक सडक़ के निर्माण का स्थान इस अवैध निर्माण से खाली हो जाएगा।

Share:

  • एमवाय की नई बिल्डिंग में 86 पेड़ बाधक

    Wed Dec 17 , 2025
    कितने कटेंगे कितने हटेंगे अभी तक यह ही तय नहीं इन्दौर। बढ़ती आबादी के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या और पुराने एमवाय हॉस्पिटल के विकल्प के चलते बनने वाले न्यू एमवाय हास्पिटल का काम शुरू करने के लिए भूमि पूजन हो चुका है मगर जिस जमीन पर नई बिल्डिंग बनाई जाना है, वहां पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved