
डेस्क: 5 अगस्त को भारतीय संविधान (Indian Constitution) से अनुच्छेद 370 (Article) हटाए भारत सरकार के फैसले को 6 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर केंद्र सरकार (Central Government) पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को जब जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का विशेष दर्जा छीना गया था, तब यह दावा किया गया था कि हालात बेहतर होंगे, लेकिन सच्चाई इससे ठीक उलट है. सूत्रों के अनुसार, मुफ्ती ने आरोप लगाया कि बीजेपी की आक्रामक नीतियों ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति और भी खराब कर दी है और अब यहां लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं.
महबूबा मुफ्ती का कहना है कि केंद्र ने 2019 में अनुच्छेद 370 हटाते समय कहा था कि आतंकवाद खत्म होगा और विकास आएगा. लेकिन न तो हालात सुधरे, न ही आंतरिक शांति आई. उन्होंने कहा, ‘पिछले 6 सालों से जम्मू-कश्मीर में हर दिन गिरफ्तारियां हो रही हैं और लोग डर के साये में जी रहे हैं. लोग चुप हैं लेकिन हालात बदतर हो चुके हैं.’
महबूबा ने कहा कि बीजेपी की नीति ने देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि अब सभी समूह संघर्ष की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “देश आज पाकिस्तान से टकराव की स्थिति में पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था हमारी दसवीं हिस्से के बराबर भी नहीं है.” उन्होंने सवाल उठाया कि अगर हालात इतने बेहतर हो गए हैं, तो अब भी घाटी में इतनी सख्ती क्यों है?
महबूबा मुफ्ती के मुताबिक, अनुच्छेद 370 को हटाने से न तो जम्मू-कश्मीर में निवेश आया और न ही राजनीतिक स्थिरता. उन्होंने कहा कि इस फैसले ने स्थानीय जनता का भरोसा केंद्र से और भी कम कर दिया है. वह मानती हैं कि बीजेपी की आक्रामक नीति ने देश को आंतरिक और बाहरी दोनों मोर्चों पर उलझा दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved