img-fluid

OMG: 600 किलो का आलू देख हैरान रह जाते हैं लोग, नजदीक जाकर सामने आती है हकीकत

November 15, 2021

डेस्क: पिछले दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर 8 किलो का एक आलू (8 kg potato) काफी वायरल हुआ था. न्यूजीलैंड (NewZealand) के एक कपल ने इस आलू (Biggest Potato in the World) को अपने घर पर उगाया था, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक 600 किलो का आलू (600 kg Potato) भी है. क्या हुआ? हैरान रह गए न आप!

आलू के आकार का लग्जरी होटल
जी हां. 600 किलो का आलू. हालांकि यह आलू ओरिजिनल आलू नहीं है बल्कि आलू के आकार का एक होटल (Potato Hotel) है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि आलू से बने इस होटल में जाने के लिए आपको एक दिन के 18 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. आलू के अंदर बने इस लग्जरी होटल (Luxury Hotel) के अंदर की तस्वीर देखकर आपका मन इसके अंदर रहने का करने लगेगा. आलू के आकार का यह होटल अमेरिका (America) के इदाहो (Big Potato Hotel in Idaho) राज्य में बना है.


दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं मौजूद
6 टन वजनी आलू के इस होटल के अंदर जाने के बाद आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. इस होटल के अंदर दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. इसीलिए इस होटल में जाकर एक रात रहने वालों से 247 डॉलर यानी 18 हजार रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ते हैं. बता दें कि अमेरिका का राज्य इदाहो आलू उत्पादन के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसी वजह से यहां आलू के आकार का होटल बनाया गया है.

दो लोग एक साथ गुजार सकते हैं रात
इस होटल के अंदर दो लोग रात गुजार सकते हैं. इस होटल का इंटीरियर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और पूरी तरह मॉर्डन है. यह कंटेमपररी अंदाज में बना है. इसमें रहने वाले लोगों को शानदार खाना परोसा जाता है. इसके अलावा होटल में छोटा सा बाथरूम तथा छोटा सा किचन भी बनाया गया है. होटल में रहने के दौरान अंदर आपको गर्मी ना महसूस हो, इसके लिए एयरकंडिशनर भी लगाया गया है.

Share:

  • बंद होने जा रहे हैं बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट

    Mon Nov 15 , 2021
    नई दिल्ली । चारधाम यात्रा के प्रसिद्ध तीर्थ बदरीनाथ (Badrinath) और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट (Doors) बंद होने जा रहे हैं (Going to be closed) । बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार 16 नवंबर से भगवान बदरीनाथ की पंच पूजाएं शुरू की जाएंगी। उत्तराखंड चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved