img-fluid

Sidharth Shukla को खोने का गम नहीं बर्दाश्त कर पा रहे लोग, कोमा में पहुंची फैन

September 05, 2021

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर एक्टर, बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है. जहां परिवार वाले और शहनाज गिल बेसुध हैं, वहीं सिद्धार्थ की एक फीमेल फैन का भी बहुत बुरा हाल है. एक्टर की मौत की खबर फैन बर्दाश्त नहीं कर पाईं और अब वह कोमा में हैं.

एक शख्स ने अस्पताल से फैन की तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. वहीं कविता कौशिक ने भी फैन की हालत पर दुख जताया है. उन्होंने दूसरों को अपना ख्याल रखने की अपील की है.

शख्स ने शेयर की अस्पताल से फोटो
शख्स ने लड़की की फोटो शेयर कर लिखा ‘जल्दी ठीक हो जाओ. डॉक्टर ने कहा कि वह पार्श‍ियल कोमा में हैं, एक्सेस स्ट्रेस के कारण उसकी आंखों की पुतलियां और शरीर के अंग काम नहीं कर रहे हैं. सभी फैंस और सपोर्टर्स को शांत रहने की सलाह देता हूं. ज्यादा मत सोचिए और अपने दिमाग को दूसरी बातों में बहलाएं, मुझे पता है ये आसान नहीं है, पर आपको Sidharth को जाने देना होगा. दुआएं’.

कविता कौशिक की अपील
फोटो में लड़की अस्पताल के बेड पर बेहोश देखी जा सकती है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कविता कौशिक ने भी लिखा ‘ICU में एक फैन की फोटो देखी जो कोमा में है. Sidharth और Shehnaaz के फैंस प्लीज अपना ख्याल रखें. मैं आग्रह करती हूं कि आप अपने पेरेंट्स और परिवार के बारे में भी सोचें. Sidharth इस बात से कभी खुश नहीं होगा, उन्हें इज्जत देने के लिए, प्लीज मजबूत बनिए और आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे की मदद करें.’

Share:

  • अब कानून नहीं सरकार बदलना है : किसान

    Sun Sep 5 , 2021
    मुजफ्फरनगर महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार… 5 लाख जुटे मुजफ्फरनगर। कृषि कानून (Agricultural Law) के खिलाफ पिछले 9 माह से आंदोलन (Movement) कर रहे किसानों (Farmers) ने आज उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में महापंचायत (Mahapanchayat) बुलाकर हुंकार भरी और कहा कि अब कानून वापस लेने का मामला पुराना हो चुका है। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved