
जबलपुर। बीती रात गोहलपुर थाना अंतर्गत काली मंदिर के समीप किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 4 युवकों को क्षेत्रीयजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान चाकू-छुरा लिए युवकों ने लोगों पर हमला करने का प्रयास किया। जिसके बाद लोगों ने उनकी धुनाई भी कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़े गए युवकों के पास से धारदार हथियार भी बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस उनको थाने ले गई। वहीं जब इस मामले में गोहलपुर थाना पुलिस से जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया तो थाना पुलिस ऐसी कोई भी घटना न होने की बात कहते हुए मामले को दबाने का प्रयास करते नजर आई। वहीं सूत्रों की माने तो पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड भी है। लेकिन पता नहीं किन कारणों के चलते थाना पुलिस घटना पर पर्दा डालते फिर रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved