img-fluid

Birthday Party मना रहे लोगों को जातिगत अपमानित कर पीटा

August 14, 2021

  • गोसलपुर में वारदात, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर। गोसलपुर के वार्ड नंबर-4 में जन्मदिन पार्टी मना रहे लोगों के बीच पहुंचे तीन तत्वों ने गाड़ी के विवाद पर जमकर हंगामा मचाते हुए जातिगत रूप से गालीगलौज कर मारपीट कर दी। जिसमें दो लोगों को चोटे आई है। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट सहित एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर-4 कन्या स्कूल के समीप निवासी राधा चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह विधवा है और मजदूरी कर जीवन यापन करती है। विगत दिवस उसके भाई राममिलन चौधरी के बच्चे का जन्मदिन था। घर पर सभी लोग जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। उसके चाचा के लड़के प्रमोद की नई मोटर साइकिल घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय क्षेत्र के छोटू उर्फ भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, आनंद चौधरी व रोहन यादव आये और उसकी मोटर साइकिल को घसीटने लगे। उसने विरोध किया तो तीनों विवाद कर चले गये। उसके कुछ देरबाद तीनों पुन: आये और कहने लगे कि हम पर चोरी का आरोप लगाते हुए और मारपीट शुरु कर दी। उसके भाई राममिलन व प्रमोद ने विरोध किया तो तीनों ने जातिगत गालीगलौज कर मारपीट कर दोनों को चोटे पहुंचा दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

  • कई विधायकों ने लगाए थे स्थगन प्रस्ताव, लेकिन जवाब ही नहीं मिल पाया

    Sat Aug 14 , 2021
    विधानसभा में हंगामा करने के आरोप का कांग्रेस ने दिया जवाब चार दिन की विधानसभा तीन घंटे में खत्म करने पर कांग्रेस प्रभारी साधौ ने साधा भाजपा पर निशाना इंदौर। संसद (Parliament) और विधानसभा (Assembly) में सरकार (Government) के विपक्ष द्वारा सत्र नहीं चलने देने के आरोप के बीच कल पूरे प्रदेश (Pradesh) में कांगे्रस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved