
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) के मंडी (Mandi) से बीजेपी सांसद ( BJP MP ) और बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी राजनीतिक यात्रा पर खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि सांसद बनने का अनुभव उनके लिए उतना सुखद नहीं रहा, जितना लोग समझते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद बनकर वो एन्जॉय नहीं कर रही हैं, यहां लोग टूटी नाली और सड़क जैसी शिकायतें लेकर आते हैं। ये क्षेत्र काफी अलग है। कंगना का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
‘फिल्मी दुनिया से अलग चुनौती’
कंगना रनौत, जिन्होंने ‘क्वीन’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई, 2024 के लोकसभा चुनाव में मंडी से सांसद चुनी गईं। लेकिन ‘आत्मान इन रवि’ (AIR) पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि राजनीति उनके लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है। कंगना ने कहा, ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि लोगों की सेवा करूंगी। यह समाज सेवा जैसा काम है, जो मेरा बैकग्राउंड नहीं है। मुझे इसकी आदत पड़ रही है, लेकिन मजा नहीं आ रहा।’
‘टूटी नाली जैसी शिकायतें लेकर आते हैं लोग’
कंगना ने हल्के-फुल्के अंदाज में बताया कि लोग उनके पास ऐसी समस्याएं लेकर आते हैं, जो पंचायत या विधायक के दायरे में आती हैं। उन्होंने कहा, “कोई आता है और कहता है, ‘मेरी नाली टूटी है, ठीक करवाओ।’ मैं कहती हूं, ‘मैं सांसद हूं, यह काम तो पंचायत का है।’ लेकिन लोग कहते हैं, ‘आपके पास पैसा है, आप ही करवा दो।’ उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि मेरा काम क्या है।”
प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर क्या बोलीं?
कंगना ने पॉडकास्ट में यह भी साफ किया कि वह भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं रखतीं। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई, लेकिन यह काम उससे अलग है। मुझे नहीं लगता कि मेरे अंदर इतना धैर्य या जुनून है कि मैं इस रास्ते पर लंबे समय तक चल सकूं।” कंगना की यह टिप्पणी उनके 14 महीने के सांसद कार्यकाल के बाद आई है, जिससे कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या वह जल्द ही राजनीति छोड़ देंगी?
मंडी में बाढ़ और कंगना की आलोचना
हाल ही में मंडी में बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं ने तबाही मचाई थी, जिसमें 14 लोगों की जान गई थी। कंगना पर आरोप लगे कि वह इस आपदा के समय अपने क्षेत्र में मौजूद नहीं थीं। हालांकि, उन्होंने बाद में सफाई दी कि सड़क संपर्क बाधित होने के कारण वह प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंच सकीं। कंगना ने वादा किया कि स्थिति सामान्य होने पर वह लोगों की मदद के लिए पहुंचेंगी। इस मुद्दे ने भी उनके बयान को और चर्चा में ला दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved