img-fluid

बच्चे को जबरदस्ती शेर पर बैठाने वाले पिता को देख भड़के लोग

June 19, 2025

मुंबई। सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो दोबारा वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति (जिसे बच्चे का पिता बताया जा रहा है) अपने बेटे को एक शेर के ऊपर जबरन बैठाकर फोटो खिंचवाता दिख रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज Bad Parenting TV पर शेयर किया गया था, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया और इसने लोगों के बीच जबरदस्त बहस छेड़ दी है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति छोटे बच्चे को शेर की पीठ पर बिठा रहा है. शुरुआत में शेर शांत नजर आता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में वह चिढ़ जाता है और पलटकर हमला करने की मुद्रा में आ जाता है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने ना सिर्फ पेरेंटिंग पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि जानवरों के प्रति क्रूरता पर भी नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, उस आदमी को जेल में डाल देना चाहिए. ये सीधे-सीधे बच्चे की जान को खतरे में डालना है. वहीं एक अन्य ने कहा, ऐसे सायको पेरेंट्स से बच्चे को तुरंत अलग कर देना चाहिए.

लोगों का मानना है कि पिता का रोल मॉडल बनना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि वही बच्चों की सोच और आदतों को आकार देता है, लेकिन ऐसे वीडियो यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या हर पिता इसके लिए तैयार है? एक यूजर ने कमेंट किया, साफ दिख रहा है कि उसमें अक्ल की कमी है. ये सीधा शोषण है. जहां एक ओर पेरेंटिंग पर सवाल उठे, वहीं दूसरी ओर जानवरों की स्थिति को लेकर भी लोग भड़क उठे. एक यूजर ने लिखा, बेचारा शेर….उसे जंगल में आज़ादी से घूमना चाहिए, न कि इंसानों की फोटो शूट की चीज़ बनना चाहिए. यह वीडियो इन दिनों पेरेंटिंग और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता पर बड़ी बहस को जन्म दे चुका है. लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसी हरकतों पर सख्त कानून बने और बच्चों व जानवरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए.

Share:

  • राजस्थान कांग्रेस में 17 निष्क्रिय नेताओं को अध्यक्ष ने थमाया नोटिस

    Thu Jun 19 , 2025
    जयपुर। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में निष्क्रिय नेताओं के खिलाफ एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है. बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने राज्य में 17 ब्लॉक अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस थमाया है. जानकारी के अनुसार, संगठनात्मक उदासीनता और समन्वयकों को सहयोग न देने पर कार्रवाई की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved