img-fluid

उबड़ खाबड़ रास्ते से गुजरना पड़ रहा लोगों को

January 04, 2022

  • चारधाम मंदिर से लेकर हरिफाटक ब्रिज तक के नागरिक परेशान

उज्जैन। चारधाम मंदिर से लेकर हरिफाटक ब्रिज तक जाने वाली सड़क टाटा द्वारा खोदे जाने के बाद उबड़ खाबड़ रास्ते में तब्दील हो गई है। इस दायरे में रहने वाले नागरिकों को अब इसी रास्ते से आना जाना पड़ रहा है। खुदाई के बाद टाटा कंपनी पाईप लाईन डालने का काम भी शुरु नहीं कर रही है। सीवरेज की मेन लाईन डालने के लिए लगभग दो सप्ताह पहले टाटा कंपनी ने हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा वाले मार्ग से लेकर चारधाम मंदिर तक के सामने की सड़क को फुटपाथ सहित खोद दिया था। यहाँ सीवरेज के मेन लाईन के बड़े पाईप डाले जाएँगे। खुदाई से पहले ही सड़क के दोनों ओर कंपनी द्वारा बड़े पाईप रखवा लिए थे।


क्षेत्र के लोगों का कहना है कि टाटा ने सड़क खोदने के बाद भी अब तक लाईन बिछाने का काम शुरु नहीं किया है। अगर यह काम समय रहते हो जाए तो वापस से खोदी गई सड़क बन सकती है। परंतु काम में देरी के चलते लोगों को उखड़ी हुई सड़क से ही आना जाना पड़ रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। सड़क की खुदाई इस तरह की गई है कि यहाँ किसी भी तरह का वाहन नहीं चलाया जा सकता। केवल खुदे हुए रास्तों पर लोग पैदल भी मुश्किल से चल पा रहे हैं।

Share:

  • सिद्धवट परिसर के नवनिर्माण का काम रूका

    Tue Jan 4 , 2022
    श्राद्ध तर्पण और पूजन के लिए आ रहे लोगों को हो रही परेशानी नींव में डाले गए सरिये बन रहे खतरा उज्जैन। सिद्धवट घाट और परिसर के नवनिर्माण का काम करीब डेढ़ साल पहले शुरु हुआ था। यहाँ घाटों के निर्माण से लेकर सिद्धवट परिसर तक में कई निर्माण कार्य किए जाने हैं। कई महीनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved