
उज्जैन। चारधाम मंदिर से लेकर हरिफाटक ब्रिज तक जाने वाली सड़क टाटा द्वारा खोदे जाने के बाद उबड़ खाबड़ रास्ते में तब्दील हो गई है। इस दायरे में रहने वाले नागरिकों को अब इसी रास्ते से आना जाना पड़ रहा है। खुदाई के बाद टाटा कंपनी पाईप लाईन डालने का काम भी शुरु नहीं कर रही है। सीवरेज की मेन लाईन डालने के लिए लगभग दो सप्ताह पहले टाटा कंपनी ने हरिफाटक ब्रिज की चौथी शाखा वाले मार्ग से लेकर चारधाम मंदिर तक के सामने की सड़क को फुटपाथ सहित खोद दिया था। यहाँ सीवरेज के मेन लाईन के बड़े पाईप डाले जाएँगे। खुदाई से पहले ही सड़क के दोनों ओर कंपनी द्वारा बड़े पाईप रखवा लिए थे।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि टाटा ने सड़क खोदने के बाद भी अब तक लाईन बिछाने का काम शुरु नहीं किया है। अगर यह काम समय रहते हो जाए तो वापस से खोदी गई सड़क बन सकती है। परंतु काम में देरी के चलते लोगों को उखड़ी हुई सड़क से ही आना जाना पड़ रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। सड़क की खुदाई इस तरह की गई है कि यहाँ किसी भी तरह का वाहन नहीं चलाया जा सकता। केवल खुदे हुए रास्तों पर लोग पैदल भी मुश्किल से चल पा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved