img-fluid

मुंबई में लोगों को मारामारी करके ‘लोकल’ में सफर करने की नहीं होगी जरूरत, शान से बैठकर पहुंचेंगे आफिस

August 12, 2025

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में कामकाजी लोगों को लोकल का विकल्‍प मिलेगा. मारामारी करके सफर (Travel) करने की जरूरत नहीं होगी. लोगों को राहत देने के लिए डबल-डेकर मेट्रो लाइन (Double-Decker Metro Line) शुरू की जा रही है, जो दहिसर मुंबई मेट्रो-9 शुरू की जा रही है, दहिसर से मीरा-भायंदर तक तक दौड़ेगी. उत्तरी हिस्सों को दक्षिणी मुंबई, बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स), और अंधेरी जैसे प्रमुख व्यावसायिक केंद्रों से जोड़ेगी. जिससे लोगों का आवागमन आसान होगा.

मुंबई मेट्रो-9, जिसे रेड लाइन के नाम से भी जाना जाता है. इसका विस्‍तार किया जा रहा है. मेट्रो-9 का मार्ग और स्टेशनमुंबई मेट्रो-9 लगभग 13.58 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 11.38 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 2.19 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा. यह लाइन दहिसर पूर्व से शुरू होकर मीरा-भायंदर तक जाएगी और इसमें कुल 10 स्टेशन होंगे.

दहिसर पूर्व, पांडुरंग वाडी, मीरागांव (अमर पैलेस), काशीगांव (झनकार कंपनी), साईं बाबा नगर, मेडिटिया नगर (दीपक हॉस्पिटल), शहीद भगत सिंह गार्डन (मैक्सस मॉल), सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, एमबीएमसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और इंद्रलोक स्टेशनों में ठहराव होगा. यह लाइन ठाणे जिले के कुछ हिस्सों को भी कवर करेगी, जिससे मीरा-भायंदर और आसपास के इलाकों के निवासियों फायदा होगा.


यह लाइन दूसरी मेट्रो लाइनों से कनेक्टिविटी करेगी. दहिसर पूर्व में मेट्रो लाइन-7 (दहिसर पूर्व से अंधेरी पूर्व) और मेट्रो लाइन-2ए (दहिसर पश्चिम से डीएन नगर) से जुड़ेगी. इसके साथ ही मेट्रो लाइन-3 (कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज़) से भी जुड़ेगी, जो पूरी तरह अंडरग्राउंड होगी. यह कनेक्टिविटी यात्रियों को दहिसर से बीकेसी, अंधेरी, और कोलाबा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक तेजी से पहुंचाएगी. उदाहरण के लिए, दहिसर से कोलाबा तक की यात्रा के लिए यात्री मेट्रो-9 से मेट्रो-7 और फिर मेट्रो-3 का उपयोग कर सकते हैं, जिससे सड़क यातायात की परेशानी से बचा जा सकेगा.

मुंबई मेट्रो-9 समय की बचत करेगी. अभी दहिसर से मीरा-भायंदर या बीकेसी तक सड़क मार्ग से यात्रा करने में ट्रैफिक के कारण घंटों लगते हैं. मेट्रो के शुरू होने के बाद यह यात्रा 30-40 मिनट में पूरी हो सकेगी. मेट्रो 8-कोच ट्रेनें है जो 2,352 यात्रियों को ले जा सकती है. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगी. पीक आवर्स में हर 5-7 मिनट और सामान्‍य समय में हर 8-10 मिनट में ट्रेन उपलब्ध होगी.

Share:

  • लोकसभा में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव वैधानिक समिति की रिपोर्ट आने तक लंबित रहेगा - स्पीकर ओम बिरला

    Tue Aug 12 , 2025
    नई दिल्ली । स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने कहा कि लोकसभा में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव (The impeachment motion against Justice Yashwant Verma in Lok Sabha) वैधानिक समिति की रिपोर्ट आने तक लंबित रहेगा (Will remain Pending till the Report of the Statutory Committee comes) । लोकसभा ने औपचारिक रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved