
नई दिल्ली. नई दिल्ली (New Delhi) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर शनिवार रात हुए हादसे (Accidents) के बाद पूरे रेलवे स्टेशन परिसर को छावनी (cantonment) में तब्दील कर दिया गया। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी (Blockade) कर दी गई। इसकी वजह से लोग खासे परेशान दिखे। रेलवे स्टेशन पर बंदिशों के बाद कई यात्रियों की ट्रेनें मिस हो गईं।
वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद अपने-अपनों की तलाश में लोग रेलवे स्टेशन और एलएनजेपी अस्पताल पहुंचने लगे। कई लोगों का कहना था कि उनके परिजनों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस उनको रेलवे स्टेशन पर भी जाने नहीं दे रही थी। ऐसे में वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर थे।
हादसे के बाद पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, आरपीएफ, एनडीआरएफ, दमकल विभाग की टीमें वहां पहुंच गईं। रेलवे स्टेशन के बाहर दर्जनों एंबुलेंस के अलावा पीसीआर की गाड़ियां दिखाई दीं। देर रात तक घटना स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व रेलवे अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा। जांच दल ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए।
मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना था कि एक साथ इतनी भीड़ आने की वजह से हादसा हुआ। फिलहाल हादसे की असली वजह क्या रही, इसकी पड़ताल की जा रही है। जांच दल ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को जुटाना शुरू कर दिया था। वहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद कई लोगों ने अपनी ट्रेन मिस होने की शिकायत की।
पुलिस की ओर से अपील की गई है कि लोग पैनिक न हों, हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। अपनों की तलाश में पहुंच रहे लोगों को भी पुलिस समझाकर वापस भेज रही थी। दरअसल कई लोगों का सामान, मोबाइल व दूसरे सामान भी भगदड़ के दौरान गिर गए हैं। ऐसे में जिन लोगों के परिजन नहीं मिल पा रहे हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंदर प्लेटफॉर्म का नजारा बेहद डरावना है। अंदर चोरों ओर लोगों की चप्पलें और उनका सामान बिखरा पड़ा हुआ है। रेलवे, दिल्ली पुलिस, आरपीएफ के अलावा कई एजेंसियों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना रेलवे स्टेशन को सुबह तक सामान्य कर लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved