img-fluid

अमेरिका की जनता नहीं चाहती बाइडन और ट्रंप फिर चुनाव लड़े, जानिए वजह

April 26, 2023

वाशिंगटन (washington)। अमेरिका (US) में साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) होना है जिसकी तैयारियों में दोनो पार्टियां लग गई है। इससे पहले सामने आए सर्वे के आंकड़े बता रहे हैं कि अगले चुनाव में अधिकांश अमेरिकी डेमोक्रेटिक जो बाइडन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप (Biden and Republican Donald Trump) दोनों को ही शीर्ष पद पर नहीं देखना चाहते हैं, हालांकि, इसकी वजह एक से ज्यादा हैं। एक अन्य सर्वे में अमेरिका (US) के नागरिकों का झुकाव इन दोनों नेताओं की ओर ही नजर आ रहा है।

बता दें कि Reuters/Ipsos की तरफ से हाल ही में किए गए ओपिनियन पोल में शामिल दो तिहाई प्रतिभागी बाइडन और ट्रंप को नहीं चाहते। इसके लिए जनता बाइडन की बढ़ती उम्र, ट्रंप का विवादित कार्यकाल जैसे मुद्दों की ओर इशारा कर रही है। अपनी ही पार्टियों में 44 फीसदी डेमोक्रेटिक मानते हैं कि 80 साल के बाइडन को दूसरी बार राष्ट्रपति के लिए प्रयास नहीं करना चाहिए। वहीं, 34 फीसदी रिपब्लिकन मानते हैं कि ट्रंप को दोबारा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

बाइडेन-ट्रम्प नहीं तो कौन
डेमोक्रेटिक पार्टी से वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, परिवहन सचिव मंत्री बुटेगिग या कैलीफोर्निया के गवर्नर न्यूसम दावेदार हो सकते हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से भारतवंशी निक्की हेली, फ्लोरिडा के गवर्नर डीसेन्टिस, पूर्व उप राष्ट्रपति माइक पेंस दावेदार हो सकते हैं।

61 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ने माना है कि सरकार में काम करने के लिए बाइडन काफी बुजुर्ग हैं। जबकि, केवल 35 प्रतिशत रिपब्लिकन कहते हैं कि ट्रंप बुजुर्ग हैं। पूर्व राष्ट्रपति की उम्र 76 है।

एक मीडिया रिपोर्ट में एनबीसी की तरफ से कराए गए पोल के हवाले से बताया गया है कि 88% डेमोक्रेटिक प्रतिभागी ‘निश्चित रूप से’ या ‘शायद’ बाइडन को ही चुनेंगे। 83 प्रतिशत उनके काम से खुश हैं। करीब 46 प्रतिशत रिपब्लिकन का मानना है कि वह ट्रंप को ही अपनी पहली पसंद के तौर पर चुनेंगे।

Share:

  • दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के जरिए दी धमकी

    Wed Apr 26 , 2023
    दिल्ली। दिल्ली में मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) को ई-मेल (E-Mail) के जरिए बम की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) का कहना है कि जांच चल रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस समेत अन्य टीम मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, डीपीएस मथुरा रोड में बम की कॉल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved