
पटना । पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabdi Devi) ने कहा कि राजद के लिए (For RJD) बिहार की जनता ही असली मुद्दा है (People of Bihar are the Real Issue) । नीतीश कुमार कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं ।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा नीतीश कुमार के सीएम चेहरे को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “यह तो नीतीश कुमार को तय करना चाहिए कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं।” राज्यपाल के अभिभाषण पर हमला : राबड़ी देवी ने राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार का महज गुणगान करार दिया। उन्होंने कहा—”बिहार में जितने भी राज्यपाल आए हैं, सबका भाषण एक जैसा ही होता है। इसमें कोई नया तथ्य नहीं है, सिर्फ सरकार की प्रशंसा होती है।”
जब 2025 में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर पूछा गया तो राबड़ी देवी ने कहा— “जनता तय करेगी कि बिहार का नेतृत्व कौन करेगा। हमारे चाहने से तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।” राबड़ी देवी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा—”भेज दो तेजस्वी यादव को जेल, हम डरने वाले नहीं हैं।” उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव भी निर्दोष हैं और भाजपा सिर्फ हमें परेशान करने का काम कर रही है।
राबड़ी देवी ने बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि “राज्य में अपराधियों का बोलबाला है।” राबड़ी देवी के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा और जदयू इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं, यह देखने वाली बात होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved