img-fluid

‘तमिलनाडु के लोग अपना सिर नहीं झुकाएंगे’, CM स्टालिन ने फिर उठाया तमिल अस्मिता का मुद्दा

December 24, 2025

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu ) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने एक बार फिर तमिल अस्मिता (Tamil Identity) का मुद्दा उठाया है और कहा है कि तमिलनाडु के लोग दबाव के आगे सिर नहीं झुकाएंगे। पेरियार ईवी रामासामी की 52वीं पुण्यतिथि पर समाज सुधारक नेता को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कि पेरियार ने लोगों में आत्म सम्मान, तर्कसंगत सोच और समानता को बढ़ावा दिया।

सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में एमके स्टालिन ने लिखा, ‘तमिल दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। तर्कसंगत सोच, इंसानों से प्यार और समानता, इस सबसे महान नस्ल का गर्व है।’ सीएम ने लोगों से एकजुट होने की अपील की। डीएमके सांसद के कनिमोझी ने भी पेरियार की पुण्यतिथि पर महान समाज सुधारक को याद किया।


तमिलनाडु सीएम इन दिनों अपने बयानों में अक्सर तमिल अस्मिता का मुद्दा उठा रहे हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए रणनीति के तहत वे ऐसा कर रहे हैं। बीते दिनों भी एक कार्यक्रम में एमके स्टालिन ने कहा ‘सिर्फ तमिलनाडु और तमिल भाषा की रक्षा करना ही हमारा कर्तव्य नहीं है बल्कि हमारा कर्तव्य पूरे भारत और उसकी विविधता की रक्षा करना है। पूरे भारत में, डीएमके एकमात्र राज्य-स्तरीय पार्टी है जो वैचारिक रूप से भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। वे (बीजेपी) सिर्फ हमारे तमिलनाडु में सफल नहीं हो पाए।’ मुख्यमंत्री ने कहा, “तमिलनाडु सिर्फ प्यार को अपनाता है और अहंकार के आगे नहीं झुकेगा, बल्कि राज्य इसका विरोध करेगा।’

Share:

  • नवनीत राणा के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर सियासत, कांग्रेस बोली- ये पागलपन खत्म होना चाहिए

    Wed Dec 24 , 2025
    डेस्क। भाजपा नेता (BJP Leader) नवनीत राणा (Navneet Rana) ने मंगलवार को अपने एक बयान में आरोप लगाया कि हिंदुस्तान (Hindustan) को पाकिस्तान (Pakistan) बनाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने हिंदुओं (Hindus) से तीन-चार बच्चे पैदा करने की अपील की। भाजपा नेता की इस अपील पर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved