img-fluid

MP के इस जिले के लोगों ने 60 दिन में सीएम हेल्पलाइन में कीं 15 हजार शिकायतें

June 25, 2021

ग्वालियर: ग्वालियर में सरकारी अमला तीन महीने तक कोरोना (corona) संक्रमण रोकने में लगा रहा. इसी दौरान दफ्तर बंद रहने से परेशान लोगों ने पानी-बिजली और अन्य मुद्दों से जुड़ी करीब पंद्रह हजार से ज्यादा शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करा दीं. इनमें से कुछ का निराकरण निचले स्टॉफ ने कर दिया पर 13,537 शिकायतें अभी भी निराकरण के लिए पेंडिंग है. शिकायतों (complaints) की संख्या प्रदेश के अन्य बड़े जिलों की तुलना में सबसे सर्वाधिक है.


अगले दो महीने तक निराकरण असंभव 
अब इन शिकायतों का निराकरण अगले दो महीने में भी संभव नहीं है, क्योंकि अफसर जितनी शिकायतें क्लॉज करेंगे उसी रफ्तार से नई शिकायतें बढ़ती जाएगी. सीएम हेल्पलाइन पर ग्वालियर जिले की स्थिति लंबे समय से खराब चल रही है. दरअसल पहली बार इतनी पेंडेंसी देखने के बाद अब अफसरों को भी इनके निराकरण में दिक्कतें आ रही हैं.

अकेले खाद्य विभाग में ढाई हजार शिकायत
सर्वाधिक 2,529 शिकायतें अकेले खाद्य विभाग की हैं. वहीं कलेक्टर ग्वालियर (Gwalior) का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निपटारे के लिए सभी अफसरों को टारगेट देकर कुछ दिन बाद फिर प्रोग्रेस पूछी जाएगी. अभी विभाग वार समीक्षा की जा रही है.

ग्वालियर में सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के टॉप 10 विभाग

1. खाद्य आपूर्ति 2529
2. राजस्व 1683
3. पानी सप्लाई 863
4. पुलिस 753
5.आदिम जाति 680
6. स्ट्रीट लाइट 550
7.नगरीय निकाय 526
8.साफ-सफाई 500
9.संस्थागत वित्त 497
10. बिजली 421

Share:

  • MP में ट्रांसफर के लिए अब 3 साल की सर्विस जरूरी

    Fri Jun 25 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (Government Employee in Madhya Pradesh) के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश सरकार ने नई ट्रांसफर नीति (transfer policy) जारी की है. 1 से 31 जुलाई तक ट्रांसफर होंगे. पहले अनुसूचित क्षेत्रों में खाली पदों को भरा जाएगा. यहां 3 साल की सर्विस होने के बाद ही ट्रांसफर किए जाएंगे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved