img-fluid

खरगोन में जान जोखिम में डाल ले जाते हैं शव को अंतिम संस्‍कार करने

September 12, 2024

खरगोन। मध्य प्रदेश (MP) की यह तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है. लोगों के कंधों पर शव (dead body on shoulders) और नदी पार (cross the river) करने के लिए पुलिया नहीं है. ऐसे में खुद की जान जोखिम में डालकर लोग नदी के तेज बहाव को पार करते हुए एक किनारे से दूसरे किनारे जा रहे है. अब इसे लोगों की मजबूरी कहें या प्रशासन की लापरवाही, जो नदी पार करने के लिए गांव में एक पुलिया तक नहीं बना पाए. बरहाल, हालत बेहद चिंताजनक है.



वीडियो खरगोन की धार्मिक और पर्यटन नगरी महेश्वर से महज 13 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत आशापुर के मनावर गांव का है. जहां पुलिया नहीं होने से लोग बरसों से परेशान हैं. बारिश के मौसम में इसी तरह खुद की जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर है.

जान ही खतरे में डालना मजबूरी
सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है, जब बारिश के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. बहाव तेज होता है. ऐसे में गर्भवती महिला को डिलेवरी के लिए अस्पताल पहुंचाना हो या अंतिम क्रिया के लिए शव को मुक्तिधाम ले जाना हो, कुछ इसी तरह नदी पार करना पड़ती है. फिर चाहे खुद की जान ही खतरे में क्यों ना डालनी पड़ें. इस तरह के दृश्य सरकार के उन तमाम दावों को ठेंगा दिखाते है, जो विकास के नाम पर नेताओं द्वारा किए जाते है.

बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित
गांव के रामरतन कटारे बताते है कि, मनावर गांव की शासकीय प्राइमरी स्कूल के पास से यह नदी गुजरती है. बारिश के दिनों में पानी कितना रहता है, आप खुद तस्वीरें में देख सकते है. ऐसे में जब नदी में पानी होता है तो करीब 20 से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है. पहाड़ी नदी होने के चलते कभी भी यहां बाढ़ आ जाती है. ऐसे में हमेशा यह डर बना रहता है कि अगर बच्चे निकल रहे हो, तब अचानक बाढ़ आ गई, तो क्या होगा. यह सोचकर लोग सहम जाते है.

गांव में एंबुलेंस भी नहीं आती
ग्रामीणों के अनुसार, गांव के वार्ड 18 के वसुनिया मोहल्ले में यह नदी गांव और मोहल्ले के बीच से बहकर निकलती है. 200 लोगों की आबादी वाले इस मोहल्ले में करीब 30 मकान है. गांव से मोहल्ले में आने जाने के लिए नदी पार करनी पड़ती है. पुलिया नहीं होने से आपात स्थिति में एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों की भी सुविधा नहीं मिल पाती है.

जल्द होगा पुलिया का निर्माण
ग्रामीण रामरतन ने बताया की उक्त समस्या के संबंध में जनपद पंचापत सीईओ से लेकर एसडीएम तक को अवगत कराया है. आज भी आवेदन देने आए है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, इस संबंध में जनपद पंचायत महेश्वर के सहायक यंत्री लिंकन अलावा ने बताया कि नदी पर पुल का निर्माण स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

Share:

  • भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ा गया 16 टन ‘नकली’ चाइनीज लहसुन

    Thu Sep 12 , 2024
    महराजगंज । UP के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal border) पर कूड़े से चाइनीज लहसुन (chinese garlic) की लूट मच गई. दरअसल, कस्टम विभाग ने हाल ही में 1400 क्विंटल चाइनीज लहसुन को नष्ट कर दिया था. यह लहसुन नेपाल से तस्करी करके भारत में लाया गया था. जब इसकी जांच की गई तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved