img-fluid

दिग्गी के लालटेन युग की जनता को मोहन राज में आने लगी याद

May 22, 2025

कभी भी घंटों के लिए बिजली हो जाती है गुल, पूरी व्यवस्था पड़ी चौपट

इंदौर। बीते कई दिनों से इंदौर (Indore) की बिजली व्यवस्था (power system)  पूरी तरह से चौपट हो गई है। बारिश (Rain) होने और थोड़ी भी हवा तेज चलती है तो बिजली सबसे पहले जाती है। इसके अलावा भी अभी बिना किसी कारण के भी घंटों बिजली गुल शहर के अधिकांश इलाकों में होने लगी है, जिसके चलते जनता को दिग्गी युग (Diggi  era) की याद आने लगी है और सोशल मीडिया पर इस संबंध में खूब कमेंट भी किए जा रहे हैं कि घर घर में अब लालटेन, मोमबत्ती की व्यवस्था के साथ बंद पड़े इन्वर्टर और जनरेटर को भी फिर से चालू करना पड़ेगा और बाजार में इनकी मांग फिर से बढ़ गई है।


उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के वक्त बदहाल सडक़ों के साथ-साथ जनता ने सबसे ज्यादा मुसीबत बिजली के मामले में भोगी थी। अब मोहन राज में भी जनता को दिग्गी के लालटेन युग की याद आने लगी है। बीते कुछ दिनों से बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है और तेज हवाएं भी चलती हैं। इसके कारण तो बिजली गुल हो ही रही है और शहर के कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां रात में भी बिजली नहीं रहती और भीषण गर्मी उमस में लोगों को बाहर निकलने से लेकर कार में एसी चलाकर भी सोना पड़ता है। दूसरी तरफ बिजली कंपनी पर इसका कोई असर नहीं हुआ और एमडी ने सभी अधिकारियों, इंजीनियरों के मोबाइल नंबर अवश्य समाचार पत्र में विज्ञापन देकर प्रकाशित करवा दिए। इसमें कहा गया कि बिजली बंद होने पर संबंधित सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री को फोन लगा लें, साथ में संबधित झोन कार्यालयों के फोन नंबर और इंजीनियरों के मोबाइल नंबर भी प्रकाशित करवाए गए हैं, मगर जनता का कहना है कि जब भी इन नंबरों पर फोन लगाया जाता है तो या तो व्यस्त मिलता है अथवा कई बार घंटियां देने के बाद भी फोन नहीं उठाते। अगर गलती से फोन उठा भी लिया तो जल्द ही बिजली चालू हो जाने का आश्वासन मिलता है।

Share:

  • इंदौर : परदेशीपुरा में 154 करोड़ का नया रेडिमेड गारमेंट काम्प्लेक्स बनेगा

    Thu May 22 , 2025
    औद्योगिक विकास निगम इंदौर अगले साल तक जमीन पर नहीं अब बहुमंजिला इमारतों में चलेगी इंडस्ट्रीज यूनिट इंदौर । प्रदीप मिश्रा मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) अगले साल तक इंदौर (Indore) को एक और नए रेडिमेड काम्प्लेक्स (readymade garment complex) की सौगात देने जा रहा है। इस नए रेडिमेड कॉम्प्लेक्स का नाम प्लग- एन- प्ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved