img-fluid

रातभर अंधेरे से लोग होते रहे परेशान, कहीं 12 बजे तो कहीं 2 बजे बिजली सप्लाई हो पाया शुरू

May 06, 2025

  • तेज हवा-आंधी, बारिश… बत्ती गुल, 2 दिन से बिजली कर्मचारियों का रतजगा

इंदौर। रात 10 बजे से बारिश और तेज हवाओं के साथ शहर में अंधेरा होने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। अलग-अलग क्षेत्र में कहीं 12 बजे तो कहीं 2 बजे तक बिजली व्यवस्था सुचारु हुई। वहीं कुछ छोटे-छोटे क्षेत्र में सुबह तक लोग बिजली का इंतजार करते रहे। आज सुबह ट्रांसमिशन कंपनी का बायपास से जुड़े क्षेत्रों में बड़ी लाइन का मेंटेनेंस जारी है। कंपनी की ओर से दावा किया गया कि यहां दूसरी ओर से सप्लाई शुरू की गई है।

बारिश और हवा के साथ बत्ती गुल होना लोगों के लिए हास्यास्पद स्थिति बन रहा है। लोग बिजली गुल होते ही बिजली कंपनी को वॉट्सऐप ग्रुप में कोसना शुरू कर देते हैं। अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं अंधेरे से परेशान लोग फोन लगा रहे हैं, लेकिन बिजली कंपनी के कर्मचारी भी जवाब देने की स्थिति में नहीं नजर आ रहे। दो दिन से टोल फ्री नं. पर भी व्यवस्था लचर ही नजर आ रही है। कल रात में तकरीबन 100 फीडर पर ज्यादा दिक्कत देखी गई। एयरपोर्ट रोड, संगम नगर, बाणगंगा, कुशवाहा नगर, चंदन नगर, कालानी नगर, राजेंद्र नगर, हवा बंगला, तुलसी नगर, विजय नगर, सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र, कबीटखेड़ी, रेसीडेंसी एरिया, पलासिया, राऊ आदि स्थानों पर बत्ती गुल रही। रातभर बिजली कर्मचारी सुधार कार्य करते रहे। कहीं 2 घंटे तो कहीं 4 घंटे सुबह तक बिजली नहीं होने से लोग परेशानी का सामना करते रहे। अभिनंदन नगर में ट्रांसफार्मर पर बिजली गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया था। आज भी सुधार कार्य होगा।


आज सुबह से बायपास से जुड़े क्षेत्र की बड़ी लाइन की मरम्मत
बड़ी लाइन का मेंटेनेंस आज मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने सुबह 6 से 10 तक बड़े ग्रिड 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस शुरू किया है। इसमें प्रमुख रूप से कनाडिय़ा, हरसोरा, बिजलपुर, कस्तूरबाग्राम, असरावद, पालदा आदि बायपास से जुड़े क्षेत्रों में बड़ी लाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा है, जिसके कारण बड़े एरिया का शटडाउन लिया गया। इंदौर बिजली कंपनी की ओर से दावा किया गया कि दूसरी ओर से सप्लाई को जोड़ा गया है।

ग्रामीण परेशान, रातभर रहती है बत्ती गुल
दो दिनों से आंधी-तूफान और बारिश जारी रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी खासी दिक्कत बत्ती गुल होने से हो रही है लोगों का कहना है कि रातभर अंधेरा रहता है। अगले दिन सुबह या दोपहर में ही बिजली कर्मचारी सुधार के लिए पहुंचते हैं।

Share:

  • 2 घंटे की बारिश में फिर शहर तैरा, दिनभर छाए बादल रात को बरसे 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज

    Tue May 6 , 2025
    इंदौर। शहर में परसों शाम कहर बरसाने के बाद कल दिनभर बादल शांत रहे, लेकिन रात होते ही एक बार फिर गरजे और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। रात को शहर में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस दौरान तेज हवाओं से एक बार फिर कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved