img-fluid

अमेरिका से निकले पनामा के होटल में फंसे, अब रिहाई का आदेश

March 10, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) से निकाले जाने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी पनामा (Overseas Panama) में फंस गए थे। लोग कागज के टुकड़ों पर संदेश लिखकर और इशारों से मदद की गुहार लगा रहे थे। होटल को ही हिरासत केंद्र में बदल दिया गया और एशियाई देशों के बहुत सारे लोग इसी में फंस गए। कई हफ्तों तक चले मुकदमों और मानवाधिकार आलोचना के बाद पनामा ने अमेरिका से निर्वासित किए गए अनेक प्रवासियों को शनिवार को रिहा कर दिया जिन्हें एक दूरदराज के शिविर में रखा गया था। इसने कहा कि इन लोगों के पास यह देश छोड़ने के लिए 30 दिन का समय है।



निर्वासन में तेजी लाने के प्रयास के तहत अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने पनामा तथा कोस्टा रिका के साथ एक समझौता किया था। इसी समझौते के तहत अमेरिका से अवैध प्रवासियों को इन देशों में निर्वासित किया गया जिनमें अधिकतर एशियाई देशों से हैं। इस समझौते ने मानवाधिकार संबंधी चिंताओं को उस वक्त और बढ़ा दिया है जब पनामा सिटी के एक होटल में हिरासत में रखे गए सैकड़ों निर्वासितों ने मदद की गुहार लगाते हुए अपनी खिड़कियों पर पत्र लटकाए और कहा कि वे अपने ही देश लौटने से डरे हुए हैं।

शरणार्थी संबंधी अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत, लोगों को उत्पीड़न से बचने के लिए शरण लेने के लिए आवेदन करने का अधिकार है। लेकिन, अपने देश लौटने से इनकार करने वालों को कोलंबिया से सटी पनामा की सीमा के पास एक दूरस्थ शिविर में भेज दिया गया था जहां उन्हें कई सप्ताहों तक बदतर हालत में रखा गया, उनके फोन छीन लिए गए जिससे वे कानूनी सहायता लेने में असमर्थ हो गए और उन्हें यह भी नहीं बताया गया कि उन्हें आगे कहां ले जाया जाएगा।

वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पनामा और कोस्टा रिका निर्वासितों के लिए ‘ब्लैक होल’ बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों को लेकर लगातार बढ़ती आलोचना के बीच अपना पल्ला झाड़ने के लिए पनामा के अधिकारियों ने निर्वासितों को रिहा कर दिया है जिससे वे अधर में लटक गए हैं।

बताया गया था कि पनामा के होटल में भारत, चीन ,वियतनाम, तुर्की, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और ईरान के 299 प्रवासी थे जिसमें से 171 ही अपने देश जाने को तैयार थे। वहीं भारतीय दूतावास ने बताया था कि भारतीय प्रवासी होटल में सुरक्षित थे।

Share:

  • कमाई पर कट रहा ज्यादा TDS तो परेशान न हो, कटौती से बचने भरें फॉर्म-13

    Mon Mar 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । अगर आपकी कमाई (Earnings) पर ज्यादा टीडीएस (TDS) कट रहा है और आप हर साल टैक्स रिफंड (Tax Refund) की झंझट से बचना चाहते हैं, तो फॉर्म-13 भरना एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह फॉर्म जारी किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved