
श्रीनगर । पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (People’s Conference) ने की चुनाव आयोग के नोटिस की (Election Commission’s Notice) आलोचना की (Criticized) । जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) ने पार्टी अध्यक्ष सज्जाद लोन द्वारा एक्स पर शेयर एक गाने के संबंध में चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी करने पर उसकी आलोचना की है।
पार्टी प्रवक्ता अदनान अशरफ मीर ने कहा,” यह गीत पार्टी ने नहीं, बल्कि कश्मीरी युवाओं ने तैयार किया है। यह कश्मीरियों की भावनाओं का प्रतीक है। यह उनकी पीड़ा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस गाने को चुनावी मानदंडों के उल्लंघन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।” उन्होंने चुनाव आयोग से नियमों को समान रूप से लागू करने का आग्रह किया।
प्रवक्ता ने कहा, “यह निराशाजनक है कि चुनाव आयोग दूसरों के प्रति उदारता दिखाते हुए हमारी पार्टी को जांच के लिए चुनता है। उन्होंने कहा, बिना किसी पूर्वाग्रह के सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved