
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में आगामी दिनों में रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) कराना महंगा होगा। सावन (Sawan) से पहले तैयारियों की बैठक में मंदिर प्रशासन और शास्त्रीगणों की मांग पर मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से समय के अनुरूप वृद्धि का प्रस्ताव मांगा है।
काशी विश्वनाथ धाम सभागार (बोर्ड रूम) में रविवार को मंडलायुक्त ने सावन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंदिर प्रशासन के अधिकारियों और धाम से जुड़े विभिन्न लोगों के साथ बैठक की। जिसमें पूजा थाली आपूर्ति करने वाले वेंडर्स एवं शास्त्रियों ने समस्याएं बताईं। पूजा थाली वेंडर्स ने बताया कि एक थाली का शुल्क 65 रुपये है। इसमें पूजन सामग्री की मात्रा कम आती है। जिस पर श्रद्धालु असंतोष जताते हैं।
वहीं शास्त्रियों ने बताया कि एक रुद्राभिषेक करने पर मंदिर की ओर से 150 रुपये मिलते हैं। इस बाबत मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि रुद्राभिषेक टिकट का यह शुल्क 2014 से तय है। मंडलायुक्त ने मंदिर प्रशासन से कहा कि वर्तमान जरूरतों और बाजार के हिसाब से प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जिसमें मंदिर प्रशासन के अंशदान में कोई वृद्धि नहीं होनी चाहिए।
धाम में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद : कमिश्नर ने आदेश दिया कि विश्वनाथ धाम में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर तत्काल रोक लगाई जाए। सावन में प्लास्टिक के लोटे को भी रोका जाए। सावन के बाद धाम में प्लास्टिक का बना दूध का पात्र या प्लास्टिक थैले में फूल माला लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाएं। इसका प्रचार-प्रसार करें।
बाबा की आरती के सभी टिकट बुक
सावन में विश्वनाथ मंदिर में बाबा की होने वाली सभी आरती टिकट बुक हो चुके हैं। अबकी डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। बाबा की पांच आरती में चार के लिए टिकट बुक होता है। जबकि रात में शयन आरती खुद काशीवासी करते हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सभी आरती के टिकट बुकिंग के स्लॉट फुल हो चुके हैं।
विभागों से समन्वय बनाएं मंदिर के अधिकारी
धाम में श्रद्धालुओं की भीड़, आवागमन की चुनौतियों तथा दुकानों तक श्रद्धालुओं की पहुंच में आ रही समस्याओं को मंडलायुक्त ने पुलिस, सीआरपीएफ, एनडीआरफ, पीएसी आदि से समन्वय करते हुए निराकरण के लिए मंदिर प्रशासन को निर्देश दिया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर पवन प्रकाश पाठक, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार मिनी एल. शेखररहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved