
अनुमति के साथ-साथ बदले में निगम को एक पेड़ काटने के बदले में तीन पौधे लगाने होंगे
इन्दौर। मास्टर प्लान (master plan) की 9 सडक़ों (9 roads) पर बाधक बन रहे 550 से ज्यादा पेड़ों (trees) शिफ्ट (transplant) करने और काटने के मामले में नगर निगम (Municipal council) ने वन विभाग (Forest Department) से अनुमति मांगी थी, जिसके चलते कुछ प्रमुख मार्गों की सडक़ों के लिए अनुमति मिल चुकी है, इनमें कई पेड़ ट्रांसप्लांट किए जाएंगे तो कुछ को पूरी तरह काटा जाएगा। अनुमति के साथ ही वन विभाग ने शुल्क जमा कराने के साथ-साथ पेड़ काटने के बदले तीन पौधे लगाने के भी निर्देश
दिए हैं।
नगर निगम अब तक शहरभर के लोगों को पेड़ काटने और शिफ्ट करने की अनुमतियां देता रहा है, लेकिन पिछले दिनों से नई व्यवस्था के तहत अब वन विभाग द्वारा पेड़ काटने और शिफ्ट करने की अनुमति दी जा रही है, जिसके चलते निगम ने कई प्रमुख सडक़ों के मामले में प्रस्ताव बनाकर वन विभाग को भेजे थे, ताकि सडक़ों से कई कई पेड़ शिफ्ट करने और काटे जाने की अनुमति वन विभाग से मिल सके। मास्टर प्लान की 9 सडक़ों पर करीब 550 से ज्यादा पेड़ बाधक हैं और इनमें से अधिकांश को काटा जाना तय है। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक कुछ सडक़ों के लिए पेड़ ट्रांसप्लांट करने के साथ-साथ काटे जाने की अनुमतियां मिली हैं, जबकि कुछ और की अनुमतियां आना शेष है। सारी अनुमतियां आ जाने के बाद निगम अतिरिक्त टीमें लगाकर पेड़ काटने और शिफ्टिंग का काम शुरू कराएगा।
इन सडक़ों के लिए पेड़ काटने व शिफ्ट करने की मिली अनुमति
एमआर 10 से एमआर 12 को जोडऩे वाली लिंक रोड निर्माण में बाधक 111 पेड़ों के बाधक होने पर 81 पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है, जबकि शेष शिफ्ट किए जाएंगे, वहीं दूसरी और चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक कुल 5 पेड़ बाधक हैं, इनमें से 3 को काटे जाने की अनुमति दी गई, जबकि दो शिफ्ट किए जाएंगे। सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर तक बनने वाली मास्टर प्लान की सडक़ में कुल 173 पेड़ बाधक हैं, इनमें से 34 को काटने की अनुमति दी गई है। शेष को शिफ्ट किया जाएगा। आने वाले दिनों में कुछ और अनुमतियां वन विभाग से मिलने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved