img-fluid

ग्वालियर में बकरीद पर कुर्बानी की नहीं मिली इजाजत, हाईकोर्ट पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग

June 03, 2025

ग्वालियर: देशभर में 7 जून को ईद-उल-अजहा (Eid Al-Adha) यानी बकरीद (Bakrid) मनाई जाएगी. लेकिन, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बकरीद के अवसर पर कुर्बानी की अनुमति न मिलने पर याचिकाकर्ता के हाईकोर्ट (High Court) जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर उठे विवाद पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने अहम निर्णय दिया है.

यह मामला विदिशा जिले के हैदरगढ़ ग्राम पंचायत से जुड़ा है, जहां पंचायत सरपंच ने एक विशेष स्थान पर कुर्बानी करने की अनुमति देने से मना कर दिया था. इसके खिलाफ याचिकाकर्ता ने सीधे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अनुमति की मांग की थी. याचिका में कहा गया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक निर्धारित स्थान पर उन्हें बकरीद के दिन कुर्बानी की इजाजत दी जाए.


हालांकि, कोर्ट की सिंगल बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए साफ किया कि याचिकाकर्ता को सीधे-सीधे हाईकोर्ट में आने का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत के किसी भी निर्णय को चुनौती देने से पहले ग्राम पंचायत अधिनियम के तहत निर्धारित अपील प्रक्रिया का पालन आवश्यक है. कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक अधीनस्थ वैधानिक उपाय उपलब्ध है, तब तक याचिकाकर्ता को सीधे हाईकोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाना चाहिए.

इसके साथ ही, हाईकोर्ट ने संबंधित एसडीओ को आदेश दिया कि वे याचिकाकर्ता की शिकायत पर 6 तारीख तक विचार करें और उसका समाधान करें. कोर्ट का यह आदेश पंचायत स्तर पर विवाद न बढ़ाने और स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. यह निर्णय इस बात पर भी जोर देता है कि संवेदनशील मुद्दों पर पहले अधीनस्थ स्तर पर समाधान के प्रयास किए जाने चाहिए.

Share:

  • पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर का मर्डर, रिश्तेदार ने घर में घुसकर मारी गोली

    Tue Jun 3 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तानी (Pakistani) सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Influencer) सना यूसुफ (Sana Yousuf) की इस्लामाबाद (Islamabad) में उनके घर पर गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. सना की हत्या उनके ही रिश्तेदार ने की है. इस घटना ने पाकिस्तान में बढ़ रहे ऑनर किलिंग के मामलों पर फिर से पूरे विश्व का ध्यान खींच लिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved