img-fluid

रनवे की मरम्मत की अनुमति मिली नहीं और इंदौर में रात की उड़ानें बंद करा दी

January 16, 2025

  • इंदौर एयरपोर्ट मैनेजर का कारनामा… करोड़ों का नुकसान…
  • देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर ठंड के मौसम में कोहरे के कारण उड़ानों को डायवर्ट करने के लिए इंदौर को बनाया जाता है अलटरनेट एयरपोर्ट, इसलिए मार्च से पहले काम शुरू होना मुश्किल

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर एयरपोर्ट पर अधिकारियों की अदूरदर्शिता उड़ानों के नुकसान का कारण बनी है। इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के लिए टेंडर जारी करने के बाद जनवरी से रात को काम शुरू करने की योजना बनाई गई थी। जिसके लिए अक्टूबर अंत से ही रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है। दूसरी ओर रनवे की मरम्मत के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने अभी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है, क्योंकि देश के कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ठंड के मौसम में कोहरे के कारण उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ता है, इसके लिए इंदौर को भी अलटरनेट एयरपोर्ट के रूप में चुना जाता है। इसके चलते मार्च से पहले यह काम शुरू होना मुश्किल है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट के रनवे रिकार्पेटिंग या रिसर्फेसिंग के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी ने सितंबर में टेंडर जारी किए थे। नवंबर में करीब 25 करोड़ रुपए में चंद्रपुर की श्रीसांई कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम दिया गया है। टेंडर जारी करने के समय ही तय किया गया था उड़ानों के संचालन में ज्यादा परेशानी ना आए, इसलिए इस काम को रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच किया जाएगा। इस काम को जनवरी से शुरू करने की योजना बनाई गई थी। इसे देखते अधिकारियों ने हुए 28 अक्टूबर से लागू होने वाले उड़ानों के विंटर शेड्यूल से पहले ही सभी एयर लाइंस को निर्देश दिए थे कि वे रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच जो उड़ानें चल रही हैं उनका समय बदल लें और इस समय के बीच कोई नई उड़ान शुरू ना करें। तब इस समय के दौरान चार से ज्यादा उड़ानें चलती थी। अधिकारियों के निर्देश पर एयर लाइंस ने रात और अल सुबह की उड़ानों का समय बदला और कुछ उड़ानों को बंद कर दिया। जिसके कारण अब रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच शहर से एक भी उड़ान संचालित नहीं होती है। वहीं जब अधिकारियों ने जनवरी में काम शुरू करने के लिए डीजीसीए से अनुमति मांगी तो डीजीसीए ने अभी अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जिसके कारण अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है और रात की उड़ानें भी छिन चुकी हैं।


मार्च के समर शेड्यूल में किया जाना था बदलाव
विशेषज्ञों की माने तो क्योंकि इंदौर एयरपोर्ट ठंड के दौरान प्रमुख एयरपोर्ट से डायवर्ट होने वाली उड़ानों का अलटरनेट या रिजर्व एयरपोर्ट है, ऐसे में फरवरी तक जारी रहने वाली ठंड के बीच डीजीसीए काम की अनुमति नहीं जारी करेगा। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने अगर पहले ही इस बारे में विचार कर लिया होता तो मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में रात की उड़ानों को बंद करने का फैसला लिया जाता, जिससे छह महीने इंदौर को बेवजह रात की उड़ानों का नुकसान नहीं होता।

खराब हो रहे रनवे पर एक परत उखाडक़र नई परत बिछाई जाएगी
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 2017 में रनवे रिकार्पेटिंग का काम हुआ था। इसके बाद से रनवे पर होने वाले गड्?ढों का सामान्य सुधार किया जा रहा था। रनवे की स्थिति खराब होती देख अब 8 सालों बाद दोबारा यह काम किया जा रहा है। इसके तहत 2750 मीटर के रनवे पूरे रनवे पर बिछी डामर की परत को पूरी तरह से निकालकर नई परत बिछाई जाएगी। इसकी मोटाई चार से पांच इंच तक होगी। इसके बाद रनवे पर सडक़ों की ही तरह साइनेज और लाइट्स लगाने जैसे काम भी होंगे।

Share:

  • नॉर्थ ईस्ट घूमने वालों के लिए अच्छी खबर, 2 नए रूट के साथ शुरू हुई ये फ्लाइट सेवा

    Thu Jan 16 , 2025
    डेस्क: नॉर्थ ईस्ट घूमने वालो के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो सरकार ने नई फ्लाइट सेवा शुरू की है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने बुधवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के साथ मिलकर तीन रूटों पर एलायंस एयर की उड़ानों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved