img-fluid

चंडीगढ़ के इस शख्स ने 70 हजार की स्कूटी के लिए खरीदा 15 लाख 44 हजार का VIP नंबर

April 18, 2022

चंडीगढ़ । गाड़ियों (vehicles) में वीआईपी नंबर (vip number) की मांग इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग मनपसंद नंबर के लिए लाखों की बोली लगा रहे हैं. ये नंबर स्टैटस और रॉयलिटी का सिंबल बन चुका है. चंडीगढ़ (Chandigarh) में वीआईपी नंबर 0001 के लिए 15 लाख 44 हजार की बोली लगायी गई. चंडीगढ़ के रहने वाले बृज मोहन ने अपनी 70 हजार रुपये की स्कूटी (Scooty) के लिए ये वीआईपी नंबर खरीदा है. बृज मोहन का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चे के कहने पर ये नंबर लिया है.


बता दें कि चंडीगढ़ में नई सीरीज CH- 01 CJ 0001 की बोली लगी थी. चंडीगढ़ के बृज मोहन ने 15 लाख 44000 में एक्टिवा स्कूटी के लिए ये वीआईपी नंबर लिया. बृज मोहन ने कहा कि शौक का कोई मूल्य नहीं होता. उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार नंबर अप्लाई किया तो मुझे लगा एक वीआईपी नंबर होना चाहिए. उन्हें शौक था का उनके पास चंडीगढ़ का 0001 नंबर हो.

अपना और बच्चों का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने ये नंबर लिया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने बच्चों के कहने मोबाइल का वीआईपी नंबर लिया था. बृज मोहन ने बताया कि फिलहाल वो ये वीआईपी नंबर अपनी एक्टिवा स्कूटी पर लगाएंगे. उन्होंने कहा कि वो एक गाड़ी लेने का भी प्लान कर रहे हैं. जब वो गाड़ी लेंगे तो इस नंबर को उसमें ट्रांसफर कर देंगे वो ये नंबर एक्टिवा कर लगाएंगे.

बच्चों ने की जिद तो लगा दी बोली
बृज मोहन के बच्चे चाहते थे कि उनके पास एक वीआईपी नंबर हो. बच्चों का शौक पूरा करने के लिए उन्होंने वीआईपी नंबर पर बोली लगाने की सोची. उन्होंने पहले से ही सोच रखा था कि 0001 नंबर लूंगा. बोली लगी तो उन्हें ये नंबर 15 लाख 44 हजार रुपये में मिला. बृज मोहन ने कहा कि वो काफी खुश है कि ये नंबर अब उनके पास है.

Share:

  • कर्नाटक : सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुबली में भड़की हिंसा, 40 अरेस्‍ट, 12 पुलिसकर्मी घायल

    Mon Apr 18 , 2022
    हुबली । कर्नाटक के पुराने हुबली (Hubli violence) शहर में सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) को लेकर रविवार तड़के बड़ी संख्या में लोगों ने कथित रूप से हंगामा किया. उन्होंने पुलिस की गाड़ियों, नज़दीक स्थित एक अस्पताल और एक हनुमान मंदिर ()Hanuman Temple को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा कुछ पुलिस अधिकारियों को घायल कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved