img-fluid

जगन्नाथ मंदिर पर शख्‍स ने की चढ़ने की कोशिश, पुलिस ने लिया हिरासत में, हो रही पूछताछ

August 17, 2025

रांची । झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) निवासी एक शख्स ने शनिवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple) पर चढ़ने की कोशिश की। बताया जाता है कि पंचम महोत नाम का शख्स 12वीं शताब्दी के इस मंदिर के दक्षिणी हिस्से में लगभग 5 से 7 फुट ऊपर तक चढ़ चुका था। इसी दौरान जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) के जवानों ने उसे देख लिया।

पूछताछ जारी
पुलिस ने उसे रोक और बाद में हिरासत में लिया। फिलहाल सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, शख्स मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है।

हाल ही में हुई थी ये घटनाएं
मंदिर पर अज्ञात शख्स के चढ़ने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे कुछ दिन ही पहले ओडिशा के गंजम जिले का एक शख्स मंदिर पर चढ़ गया था। इसके चलते सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गई थीं। यही नहीं 13 अगस्त को एक व्यक्ति ने पुरी के हेरिटेज कॉरिडोर स्थित बूढ़ी मां ठकुरानी मंदिर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिख दिए थे।


‘रत्न भंडार’ की लिस्टिंग का रास्ता होगा साफ
इस बीच ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर का प्रबंधन करने वाली श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति (एसजेटीएमसी) का एक हफ्ते के भीतर पुनर्गठन किया जाएगा। इससे मंदिर के ‘रत्न भंडार’ या खजाने की कीमती वस्तुओं की लंबित सूची बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा।

RBI ने नामित किए दो विशेषज्ञ
कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह भी बताया कि RBI ने लिस्टिंग प्रक्रिया के लिए 2 विशेषज्ञों को नामित किया है। रत्न भंडार की आखिरी पूरी सूची 46 साल पहले 1978 में तैयार की गई थी। जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति (एसजेटीएमसी) में 18 सदस्य होते हैं। इनमें से 10 को सरकार नामित करती है। समिति में पुरी के राजा गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब अध्यक्ष हैं।

Share:

  • बीजेपी का सिद्धारमैया पर तीखा हमला, कहा- RSS पर हमला, कुर्सी बचाने का सबसे अच्छा तरीका

    Sun Aug 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । भाजपा नेता आर. अशोक (BJP Leader R. Ashok) ने आरएसएस (RSS) पर हमला बोलने को लेकर कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Chief Minister Siddaramaiah) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके लिए अपनी कुर्सी बचाने का ‘गारंटीशुदा समाधान’ बन गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved