
इन्दौर। मंदसौर से एमडी ड्रग्स लाकर शहर में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह पहले भी ड्रग्स और हथियार के साथ पकड़ा जा चुका है। अब पुलिस मंदसौर के तस्कर की जानकारी जुटा रही है। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मल्हारगंज क्षेत्र में एक तस्कर एमडी ड्रग्स की डिलेवरी देने जा रहा है। इस पर उन्होने मल्हारगंज पुलिस के साथ एक टीम भेजकर घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। उसका नाम मोहम्मद मजहर खान निवासी कडाव घाट है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 40 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली।
जिसकी कीमत साढ़े 4 लाख रुपए है। वहीं पुलिस ने जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तरह केस दर्ज किया है, वहीं उसकी एक्टिवा गाड़ी भी जब्त कर ली है। जिस पर घुमकर वह इंदौर में नशेडियों को ड्रग्स की बेचता था। पुलिस ने उसका रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि वह पुराना तस्कर है और पहले भी ड्रग्स के साथ पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा वह हथियार लेकर घुमते भी पहले पकड़ा चुका है। ज्ञातव्य रहे कि शहर में कई छोटे मोटे बदमाश ड्रग्स के धंधे में जुड गए है। इस साल पकड़े गए तस्करों में से तीस प्रतिशत पर पहले से दो से चार मामले दर्ज है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved