img-fluid

मंदसौर से एमडी ड्रग्स लाकर सप्लाई करने वाला पकड़ाया

June 02, 2024

  • हथियार के साथ भी पकड़ा जा चुका है तस्कर ड्रग्स के भी कई केस दर्ज हैं आरोपी पर

इन्दौर। मंदसौर से एमडी ड्रग्स लाकर शहर में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह पहले भी ड्रग्स और हथियार के साथ पकड़ा जा चुका है। अब पुलिस मंदसौर के तस्कर की जानकारी जुटा रही है। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मल्हारगंज क्षेत्र में एक तस्कर एमडी ड्रग्स की डिलेवरी देने जा रहा है। इस पर उन्होने मल्हारगंज पुलिस के साथ एक टीम भेजकर घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। उसका नाम मोहम्मद मजहर खान निवासी कडाव घाट है। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 40 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली।


जिसकी कीमत साढ़े 4 लाख रुपए है। वहीं पुलिस ने जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तरह केस दर्ज किया है, वहीं उसकी एक्टिवा गाड़ी भी जब्त कर ली है। जिस पर घुमकर वह इंदौर में नशेडियों को ड्रग्स की बेचता था। पुलिस ने उसका रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि वह पुराना तस्कर है और पहले भी ड्रग्स के साथ पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा वह हथियार लेकर घुमते भी पहले पकड़ा चुका है। ज्ञातव्य रहे कि शहर में कई छोटे मोटे बदमाश ड्रग्स के धंधे में जुड गए है। इस साल पकड़े गए तस्करों में से तीस प्रतिशत पर पहले से दो से चार मामले दर्ज है।

Share:

  • सिंहस्थ के लिए 69 वर्ष पुराना ब्रिटिश कानून बदला जाएगा

    Sun Jun 2 , 2024
    नए कानून में मेला क्षेत्र की जमीन पर अतिक्रमण और भ्रष्टाचार पर सख्त सजा का प्रावधान-अभी मेला अधिनियम के तहत 17 धाराएं हैं जो बढक़र 70 हो जाएंगी उज्जैन। 2028 में उज्जैन (Ujjain) में लगने वाले सिंहस्थ (Simhastha) मेले के पहले प्रदेश सरकार (State Government) 69 साल पुराना (69 year old ) ब्रिटिश कानून (British […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved