
नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi Chief Minister Rekha Gupta) को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स (Person who Threatened to Kill) को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया (Has been arrested from Ghaziabad) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने धमकी भरा कॉल आने के बाद त्वरित जांच के उपरांत आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को धमकी भरा कॉल उस समय किया गया जब आरोपी कथित तौर पर शराब के नशे में था। धमकी मिलने के तुरंत बाद, दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित कर दिया गया। हाई-प्रोफाइल मामला था इसलिए गंभीरता से काम किया गया। जांचकर्ताओं ने फोन करने वाले की पहचान कर ली और उसके स्थान का पता लगा लिया, लेकिन जब तक अधिकारी स्रोत तक पहुंचे, संदिग्ध ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था।
गहन तलाश के बाद स्पेशल स्टाफ ने उसे गाजियाबाद स्थित एक ठिकाने से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी श्लोक त्रिपाठी एक लॉ ग्रेजुएट (एलएलबी) है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं है। उसकी पत्नी ने हाल ही में उसे छोड़ दिया था, जिससे वह भावनात्मक रूप से परेशान था। पुलिस ने बताया कि मौत की धमकी देने से पहले उसने एक और कॉल की थी, जिसमें उसने अपनी पत्नी से बात करने की मांग की थी।
दिलचस्प बात यह है कि आरोपी के पास से फर्जी पहचान पत्र पाए गए, जो पुलिस के प्रमाण-पत्र जैसे प्रतीत होते थे, जिससे यह संदेह पैदा हुआ कि उसने स्वयं को कानून प्रवर्तन कर्मी बताने का प्रयास किया होगा। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “गृह मंत्रालय के निर्देश पर सुरक्षा एजेंसियां वीआईपी या वीवीआईपी पर खतरे का आकलन करती हैं।” मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मानक प्रोटोकॉल के तहत जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। पुलिस यह पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है कि क्या आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास है या क्या उसका अन्य विध्वंसकारी गतिविधियों से कोई संबंध है। पुलिस ने उसके पास से मिले जाली पुलिस पहचान-पत्र के प्रयोग के संबंध में भी अलग से जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved