img-fluid

बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ लगी हाईकोर्ट में याचिका ख़ारिज

April 21, 2022

जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की युगल पीठ (Couple Bench of Madhya Pradesh High Court) ने गुरुवार को बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ लगी याचिका को खारिज कर दिया है, न्यायालय (Court) ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता न तो पीडि़त है और न ही पीडि़त से कोई सीधा संबंध है, इसलिए मामला सुनवाई योग्य नहीं है।

 

मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मा. रवि मलिमठ व न्यायाधीश पी.के. कौरव की युगल पीठ ने तर्को के साथ याचिका निरस्त कर दी, युगल पीठ ने कहा कि अगर किसी पीडि़त के साथ कुछ गलत हो रहा है तो वह स्वयं सामने आकर न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर अपनी समस्या रख सकता है।



मंडला रोड बिलहरी निवासी अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई थी। याचिका में अधिवक्ता की ओर से दलील दी गई थी कि सरकार की बुलडोजर कार्यवाही से लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के आम लोगों में भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है। याचिका में म.प्र.सरकार और महानिदेशक पुलिस म.प्र. को पक्षकार बनाया गया था, राज्य सरकार का पक्ष अतिरिक्त महाधिवक्ता अशीष आनंद बर्नाड ने रखा।

 

Share:

  • सेंट्रल एक्साइज ट्रिब्यूनल ने बिजली कंपनी पर लगा 186 करोड़ सर्विस टैक्स माफ़ किया

    Thu Apr 21 , 2022
    जबलपुर। सेंट्रल एक्साइज सर्विस टैक्स ट्रिब्यूनल नई दिल्ली (Central Excise Service Tax Tribunal New Delhi) द्वारा गुरुवार को दिए गए एक महत्वपूर्ण फैसले में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MP East Zone Electricity Distribution Company Limited) पर अधिरोपित की गई सर्विस टैक्स एवं पेनाल्टी की राशि 186 करोड़ रुपये को माफ किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved