img-fluid

पैरोल पर बाहर आए राम रहीम के खिलाफ HC में याचिका, नकली होने का है आरोप

July 03, 2022

चंडीगढ़. रोहतक की सुनारिया जेल (Sunaria Jail) से पेरोल पर बाहर आया राम रहीम असली नहीं नकली है. ये हम नहीं बल्कि हाईकोर्ट में डेरे के समर्थको की तरफ से दाखिल याचिका(petition) कह रही है. याचिका में कहा गया है कि पैरोल पर बाहर आए डेरा मुखी के हाव भाव असली राम रहीम जैसे नहीं हैं. याचिका में कहा गया है कि असली डेरा मुखी को राजस्थान (Rajasthan) ले जाया गया है. याचिका में इस मामले में सरकार से जांच करवाने की मांग की गई है. सोमवार को इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.



बता दें कि हरियाणा (Haryana) के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को पैरोल दी गई है. रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम(Ram Rahim) को जेल विभाग की ओर से पैरोल दी गई है. 17 जून की सुबह को राम रहीम जेल से बाहर लाया गया था पैरोल अवधि के दौरान यूपी के बागपत आश्रम में रह रहा है. यह आश्रम बागपत के गांव बरनावा में स्थित है और यहीं राम रहीम रुका हुआ है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से रामरहीम को एक महीने की पैरोल दी गई है.

वहीं डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पैरोल मिलने के बाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन वीडियो में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अपने समर्थकों से मिल रहा है. पैरोल मिलने के बाद से राम रहीम उतर प्रदेश के बागपत ज़िले में बने बरनावा आश्रम में रह रहा है. राम रहीम ने डेरा मैनज्मेंट से जुड़े लोगों से बैठकें भी कर रहा है.

बता दें कि गुरमीत राम रहीम का हरियाणा के सिरसा के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा आश्रम बागपत के बरनावा में स्थित है. अपनी पैरोल अवधि में गुरमीत यहीं रहेगा. गुरमीत राम रहीम सिंह 2017 में दुष्कर्म के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. अभी वो पैरोल पर बाहर आया हुआ है.

Share:

  • बिहार से समाने आई इंसानियत की नई मिसाल, मुस्लिम लोगों ने किया हिंदू बुजुर्ग का अंतिम संस्कार

    Sun Jul 3 , 2022
    पटना । धर्म से बड़ी इंसानियत (humanity) होती है…। राजा बाजार के सबनपुरा(Sabanpura) के एक मुस्लिम परिवार ने भाईचार और सौहार्द्र की मिसाल पेश की। हिंदू बुजुर्ग की अर्थी सजाने के बाद उसे कंधा देकर मुस्लिम (Muslim) लोगों ने अंतिम संस्कार किया। सबनपुरा के लोगों ने बताया कि मो. अरमान की दुकान पर 25 वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved