img-fluid

Petrol 18 पैसे और Diesel 17 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता, जानिए अपने शहर का भाव

March 24, 2021

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में आई गिरावट के बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के दाम में कटौती की है। घरेलू तेल कंपनियों ने बुधवार को 24 दिन बाद पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।


इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य प्रमुख महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 97.40 रुपये, 91.18 रुपये और 92.95 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, इन प्रमुख महानगरों में डीजल भी क्रमश: 88.42 रुपये, 84.18 रुपये और 86.29 रुपये के भाव मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल का भाव 15 दिन में 10 फीसदी तक गिर चुका है। कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 64 डॉलर पर आ गई है।

जानिए आज आपके शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल :-

>> दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये और डीजल 81.30 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल 97.40 रुपये और डीजल 88.42 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल 91.18 रुपये और डीजल 84.18 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल 92.95 रुपये और डीजल 86.29 रुपये प्रति लीटर है.
>> नोएडा में पेट्रोल 89.24 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> बैंगलूरु में पेट्रोल 94.04 रुपये और डीजल 86.21 रुपये प्रति लीटर है.
>> भोपाल में पेट्रोल 99.02 रुपये और डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर है.
>> इंदौर में पेट्रोल 99.30 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर है.
>> उज्‍जैन में पेट्रोल 99.40 रुपये और डीजल 89.95 रुपये प्रति लीटर है.
>> देवास में पेट्रोल 99.39 रुपये और डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर है.
>> जबलपुर में पेट्रोल 99.13 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर है.
>> चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.56 रुपये और डीजल 81.00 रुपये प्रति लीटर है.
>> पटना में पेट्रोल 93.31 रुपये और डीजल 86.55 रुपये प्रति लीटर है.
>> लखनऊ में पेट्रोल 89.18 रुपये और डीजल 81.70 रुपये प्रति लीटर है.

Share:

  • MP Weather : गुरुवार से बादल छंटने के साथ मौसम होगा साफ, तापमान में होगी बढ़ोत्तरी

    Wed Mar 24 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम (MP Weather) में बदलाव का दौर जारी है। दिनभर मौसम साफ रहने और धूप निकलने के बाद शाम को अचानक आसमान में बादल छा रहे हैं और झमाझम बारिश हो रही है। मंगलवार को भी मौसम ने एकबार फिर करवट ली। राजधानी भोपाल में रात करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved