img-fluid

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उछाल से Petrol-diesel महंगा

May 31, 2021

नई दिल्ली । एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में जारी उछाल का असर घरेलू बाजार में दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमत में क्रमश: 29 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का भाव 94 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है।



इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्न्ई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 94.23 रुपये, 100.47 रुपये, 95.76 रुपये और 94.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 85.15 रुपये, 92.45 रुपये, 89.90 रुपये और 88.00 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी जारी है। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सिंगापुर में ब्रेंट क्रूड 68.69 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। गौरतलब है कि पिछले 17 दिनों में पेट्रोल 3.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.37 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

Share:

  • Sushil Kumar पर लग सकता है मकोका, आसानी से नहीं मिल पाएगी जमानत

    Mon May 31 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) पर मकोका (MCOCA-Maharashtra Control of Organised Crime Act ) के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. मकोका के तहत संगठित अपराध करने वालों पर कार्रवाई होती है और मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगने के बाद आसानी से जमानत(Bail) नहीं होती है. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved