img-fluid

श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, 2 महीने में तीसरी बार बढ़े रेट, जाने नई कीमतें

June 27, 2022

नई दिल्‍ली । श्रीलंका (Sri Lanka) पिछले कुछ समय से सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है। यहां पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें (Price) आसमान छू रही हैं। श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत में 50 श्रीलंकाई रुपये और डीजल की कीमतों में 60 श्रीलंकाई रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पड़ोसी देश में पिछले दो महीनों में तीसरी बार ईंधन की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन विक्रेता सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (सीपीसी) ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी रविवार रात 2 बजे से लागू हो गई है। लंका आईओसी ने भी इसी अनुपात में कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 470 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 460 श्रीलंकाई रुपये प्रति लीटर हो गई है।


वहीं, श्रीलंका को मौजूदा संकट से उबारने की खातिर बातचीत करने के लिए अमेरिका का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज रविवार को यहां आएगा। प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के वित्त विभाग और विदेशी विभाग के अधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल 26-29 जून तक श्रीलंका के दौरे पर रहेगा।

‘सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है श्रीलंका’
इसमें कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों, अर्थशास्त्रियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लोगों से मुलाकात करेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि श्रीलंका की मदद करने के लिए अमेरिका किस तरह के प्रभावी कदम उठा सकता है। श्रीलंका में अमेरिका की राजदूत जूली चुंग ने कहा, “यह दौरा श्रीलंका के लोगों की सुरक्षा और समृद्धि की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।” उन्होंने कहा, “श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे हालात में उसकी आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने और लोकतांत्रिक प्रतिष्ठानों को मजबूत करने के हमारे प्रयास बेहद अहम होंगे।”

बीते दो हफ्तों में अमेरिका ने श्रीलंका के छोटे और मध्यम व्यवसायों को 12 करोड़ डॉलर की नई वित्तीय सहायता की घोषणा की है। उसने श्रीलंका के डेयरी उद्योग को आर्थिक मदद के साथ-साथ मानवीय सहायता की भी घोषणा की है। अमेरिका में श्रीलंका के राजदूत महिंदा समरसिंघे ने हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडन से इन मुद्दों पर मुलाकात की थी।

Share:

  • संजय राउत के बयान पर शिंदे का पलटवार, कहा- दाऊद से संबंध रखनेवालों को समर्थन कैसे कर सकती है शिवसेना

    Mon Jun 27 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में पार्टी के बागी विधायकों का एक गुट असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) शहर में बना हुआ है. वहीं सियासत को लेकर जारी घमासान के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बागी विधायकों को लेकर एक विवादित बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved