img-fluid

पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोत्तरी, यह है आज का दाम

May 28, 2021

 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की कीमत में उछाल के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को पेट्रोल 93.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.61 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 99.94 रुपये, 95.28 रुपये और 93.72 रुपये प्रति लीटर  है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 91.87 रुपये, 89.39 रुपये और 87.46 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में पेट्रोल 3.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.85 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। 


उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन पहले उछाल देखने को मिला है। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 0.73 डॉलर चढ़कर 69.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.79 डॉलर की तेजी के साथ 66.85 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था। हालांकि, एक जून को तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की बैठक होने वाली है, जिसमें कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी पर फैसला होगा। 

Share:

  • हम आत्मनिर्भरता की गाड़ी चलाएं... और आप टायर पंक्चर कर बहादुरी दिखाएं...

    Fri May 28 , 2021
    देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे… अपना बनाएंगे… अपना खाएंगे… भूखे मर जाएंगे, पर किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे… नारे तो आपने खूब लगवाए… कसमें आपने खूब खिलवाईं… हम भी जोश-जोश में आपके साथ हो गए… चीन की होली जलाई… विदेशियत को ठोकर लगाई… कसम पूरी करने में हमने तो पूरी जान लगाई… लेकिन आपने यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved