img-fluid

लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर के भाव

May 01, 2021

 

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार (International market) में कच्‍चे तेल का प्रोडक्‍शन बढ़ने के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 16वें दिन भी तेल की कीमत में कोई कटौती नहीं की है। राजधानी दिल्‍ली (Delhi)  में शनिवार को पेट्रोल 90.40 रुपये, जबकि डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर के भाव पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्‍य महानगरों मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्‍नई (Chennai) में पेट्रोल के दाम क्रमश: 96.82 रुपये, 90.62 रुपये और 92.43 रुपये प्रति लीटर है। इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.81 रुपये, 83.61 रुपये और 85.73 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। इससे पहले 15 अप्रैल को पेट्रोल 16 पैसे, जबकि डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।


उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल महीने में क्रूड ऑयल के प्रोडक्‍शन यानी कच्‍चे तेल के उत्‍पादन में दो लाख बैरल प्रतिदिन की बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ए‍क दिन पहले कारोबार की समाप्ति के वक्‍त ब्रेंट क्रूड 1.05 डॉलर की गिरावट के साथ 67.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.15 डॉलर की कटौती के साथ 63.58 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

Share:

  • दिल्‍ली में एक सप्‍ताह बढ़ाया गया लॉकडाउन, केजरीवाल ने की घोषणा

    Sat May 1 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली(Delhi) में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक और हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi’s chief minister Arvind Kejriwal) शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा(Announcement to Increase Lockdown) की. दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन(Lockdown) 3 मई सुबह 5 बजे तक है. अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved